एनसीसी कैडेट्स के लिए हुई ए ग्रेड प्रमाणपत्र की परीक्षा
राजगीर के पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में हुई परीक्षा एनसीसी कैडेट्स के लिए हुई ए ग्रेड प्रमाणपत्र की परीक्षा एनसीसी कैडेट्स के लिए हुई ए ग्रेड प्रमाणपत्र की परीक्षा
राजगीर के पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में हुई परीक्षा जिले के कई स्कूलों के सैकड़ों छात्र परीक्षा में हुए शामिल फोटो : राजगीर एनसीसी-राजगीर के जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा के लिए मैदान में बैठे कैडेट्स। राजगीर, निज प्रतिनिधि। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को एनसीसी के कैडेट्स ने ए ग्रेड प्रमाणपत्र के लिए परीक्षा दी। 38 बिहार बटालियन की ओर से आयोजित इस परीक्षा में जिले के कई स्कूलों के सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया। लिखित के साथ प्रायोगिक परीक्षा भी ली गयी। नवादा और नालंदा जिले के 15 स्कूलों के 500 कैडेट्स परीक्षा में शामिल हुए। लिखित परीक्षा के साथ ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण आदि की परीक्षा ली गयी। कर्नल राजेश बहरी ने बताया कि छात्रों को पूरे साल प्रशिक्षण दिया जाता है। इस परीक्षा से कैडेट्स की योग्यता, कौशल, अनुशासन व दिये गये प्रशिक्षण का आकलन किया जाता है। सैद्धांतिक व व्यवहारिक दोनों पक्षों का आकलन किया जाता है। सफल परीक्षार्थियों को ए ग्रेड प्रमाण पत्र दिया जाता है। मौके पर सूबेदार मेजर ललिंद्र तिग्गा, सूबेदार रूपेश गुरुंग, मदन, नितिन, मधुकांत, अजय कुमार, प्रवीण, शैलेश, प्रशांत, सुरेंद्र, अभय कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।