Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsNational Para Athletics Championship 2025 Nalanda Athletes to Compete in Chennai

23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में जिले के 4 खिलाड़ी होंगे शामिल

हरनौत, निज संवाददाता। तमिलनाडु के चेन्नई में 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नालंदा के चार खिलाड़ी शामिल होंगे। ये खिलाड़ी शॉर्ट पुट, लॉन्ग जम्प, जेवलिंग थ्रो और डिस्कस थ्रो में भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 10 Feb 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में जिले के 4 खिलाड़ी होंगे शामिल

हरनौत, निज संवाददाता। तमिलनाडु के चेन्नई स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हो रही 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में नालंदा के चार खिलाड़ी शामिल होंगे। इनमें रोहित राज (शॉर्ट पुट थ्रो ), नेहा कुमारी (लॉन्ग जम्प ), आदित्य राज गौतम (जेवलिंग थ्रो ), सुन्दर कुमार (डिस्कस थ्रो) के नाम शामिल हैं। बिहार राज्य के कोच व टीम मैनेजर कुंदन कुमार पांडे ने बताया कि बिहार से कुल 28 पारा एथलेटिक्स भाग लेंगे। जबकि, एस्कॉर्ट में ज्योति माला, रामनिवास कुमार, दिनेश शाह कार्य करेंगे। ऑफिशियल के रूप में संतोष कुमार सिंहा, संदीप कुमार मौजूद रहेंगे। वहीं, हेड ऑफिशियल के रूप में पूर्व निशक्तता आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप 17 से 20 फरवरी तक आयोजित की जायेगी। इस कार्यक्रम में पूरे देश से अठारह वर्ष से ऊपर के पारा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें