हिलसा में राष्ट्रीय लोक अदालत आज, तैयारी पूरी।
हिलसा में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हो रहा है। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सात बेंच का गठन किया गया है। प्रत्येक बेंच में एक न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, सहायक और अनुदेशक होंगे। अदालत में...
हिलसा में राष्ट्रीय लोक अदालत आज, तैयारी पूरी। हिलसा, निज प्रतिनिधि। कोर्ट में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। इसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसकेलिए सात बेंच का गठन किया गया है। हर बेंच में एक न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता, सहायक तथा अनुदेशक को लगाया गया है। विधिक सेवा प्राधिकार हिलसा के सचिव सह न्यायाधीश शोभना स्वेंतकी ने शुक्रवार को बताया कि इस बाद अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए काफी प्रचार प्रसार भी किया गया है। लोक अदालत में बिना कोई शुल्क के मामलों का निपटारा किया जाएगा। छोटे छोटे मामलों को लेकर महीनों से कोई बैंक तो कोई कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं। वैसे लोग लोक अदालत में आकर आपसी सुलह कर मामले निपटा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।