Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsNational Deworming Day District Coordination Committee Meeting Highlights Education Department s Apathy

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 28 Feb 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक डीआइओ ने कहा, शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण लक्ष्य से दूर फोटो : ट्रेनिंग सदर : सदर अस्पताल के सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक में शामिल जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र चौधरी व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने के लिए सदर अस्पताल के सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक की गई। जिले में सौ फीसदी लक्ष्य को प्राप्त करने पर चर्चा हुई। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रशिक्षण के बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी अभियान में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दिवस बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि, कृमि संक्रमण से कुपोषण, खून की कमी और शारीरिक विकास में बाधा उत्पन्न होती है। इस दिन एलबेंडाजोल की खुराक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित की जाती है। उन्होंने कहा कि एक से दो साल के बच्चों को चूर्ण रूप में तो दो से 19 साल के छात्रों को चबाने वाली एलबेंडाजोल टैबलेट दी जाती है। दवा खाली पेट न देकर भोजन के बाद दी जाती है। बैठक में डॉ. उमाकांत प्रसाद, डॉ. प्रेम शंकर, डॉ. मनीष कुमार, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी राय, कुमारी रीता, रश्मि वर्मा, अंजू कुमारी, नीति कुमारी, कमला कुमारी, सुलेखा कुमारी, नीलम सिंह, अनिता कुमारी, शशिकला सिंह, सुलेखा देवी, संगीता देवी, राजेश कुमार, बीसीएम अंजली राज, सुनील कुमार, सोनी कुमारी, यूनिसेफ के चंद्रभूषण कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें