नालंदा के गिरियक में ट्रैक्टर से दबकर युवक की मौत
राजगीर मार्ग में गिरियक पुल के पास ट्रैक्टर से दबकर युवक की मौत हो गयी। हालांकि पत्नी ने 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर एफआईआर के लिए थाने में आवेदन दिया...
राजगीर मार्ग में गिरियक पुल के पास ट्रैक्टर से दबकर युवक की मौत हो गयी। हालांकि पत्नी ने 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर एफआईआर के लिए थाने में आवेदन दिया है। बताया जाता है कि वह बालू घाट पर काम करता था। गाड़ी आगे-पीछे करने के दौरान सोमवार की शाम वह ट्रैक्टर से दब गया। देर रात पुलिस को सूचना मिली तो शव को जब्त कर उसका पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक बरछी बिगहा गांव निवासी शारदा यादव का 38 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार है।
बताया जाता है कि वह गिरियक पुल के पास पंचाने नदी के किनारे बालू घाट पर काम करने जाता था। काम के दौरान ही ट्रैक्टर से दब गया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वह नदी किनारे शौच करना गया था। उसी दौरान ट्रैक्टर पीछे की ओर फिसल गया और उसे कुचल दिया। घटना के बाद लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है।
उसने गांव के 4 लोगों के खिलाप हत्या का आरोप लगाकर थाने में आवेदन दिया है। हालांकि हत्या का कारण नहीं स्पष्ट किया गया है। ग्रामीणों की माने तो आरोपितों से महिला का पहले से विवाद चल रहा है। इसलिए उनपर आरोप लगाया जा रहा है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजन के हवाले कर दिया गया है। एफआईआर के लिए आवेदन मिला है। आरोपों की जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।