Hindi NewsBihar NewsBiharsharif Newsnalanda trader Arrested with heavy quantities of liquor in giriyak

नालंदा के गिरियक में भारी मात्रा में शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

गिरियक थाना क्षेत्र में बुधवार को भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब के धंधेबाजों को पकड़ा है। उत्पाद विभाग व पुलिस की टीम ने अलग-अलग कार्रवाई की...

हिन्दुस्तान टीम बिहारशरीफWed, 6 March 2019 08:31 PM
share Share
Follow Us on

गिरियक थाना क्षेत्र में बुधवार को भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब के धंधेबाजों को पकड़ा है। उत्पाद विभाग व पुलिस की टीम ने अलग-अलग कार्रवाई की है।

उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे ने बताया कि पुरैनी गांव के पास वाहन जांच के दौरान एक आल्टो कार को पकड़ा गया। कार की तलाशी में 795 पाउच देसी व 2 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है। वहीं दीपनगर थाना क्षेत्र के टांडपर गांव निवासी धंधेबाज महेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी टीम में आलोक कुमार सहगल, अरुण कुमार, गोपाल सिंह आदि शामिल थे।

इधर गिरियक थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान गिरियह हाट से 7 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को पकड़ा है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि धंधेबाज की पहचान शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र स्थित खोजागाछी गांव निवासी अमित कुमार के रूप में की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें