नेशनल कॅरियर पोर्टल पर निबंधन में नालंदा 163 फीसदी उपलब्धि के साथ सूबे में टॉप
नेशनल कॅरियर पोर्टल पर निबंधन में नालंदा 163 फीसदी उपलब्धि के साथ सूबे में टॉपनेशनल कॅरियर पोर्टल पर निबंधन में नालंदा 163 फीसदी उपलब्धि के साथ सूबे में टॉपनेशनल कॅरियर पोर्टल पर निबंधन में नालंदा 163...
हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : नेशनल कॅरियर पोर्टल पर निबंधन में नालंदा 163 फीसदी उपलब्धि के साथ सूबे में टॉप ओवरऑल रैंकिंग में नालंदा समेत सूबे के 4 जिले नंबर वन सुपौल फिसड्डी, महज 68 फीसदी ही लक्ष्य हुआ पूरा जॉब कैंप, निबंधन, प्रशिक्षण समेत 7 मानकों पर होती है रैंकिंग युवाओं को निवेदन, प्रशिक्षण से लेकर रोजगार मुहैया कराने के लिए सभी जिलों में मॉडल कॅरियर सेंटर कर रहे काम फोटो : जॉब कैंप : बिहारशरीफ श्रम संयुक्त भवन परिसर में जॉब कैंप में शामिल युवा। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, निज संवाददाता/कुमार कौशलेन्द्र। नेशनल कॅरियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल पर रोजगार पाने के लिए युवाओं का निबंधन करवाने में नालंदा 163 फीसदी उपलब्धि के साथ सूबे में अव्वल है। वहीं ओवरऑल रैंकिंग में नालंदा के अलावा समस्तीपुर, भागलपुर, अरवल जिले भी नंबर वन पर हैं। इन जिलों ने 100 से फीसदी लक्ष्य पूरा किया है। वहीं, महज 68 फीसदी लक्ष्य पूरा करने वाला सुपौल फिसड्डी रहा। इसमें जॉब कैंप, युवाओं का निबंधन, प्रशिक्षण समेत सात मानकों पर जिले की रैंकिंग की जाती है। युवाओं को निबंधन व प्रशिक्षण से लेकर रोजगार मुहैया कराने के लिए सभी जिलों में मॉडल कॅरियर सेंटर (एमसीसी) काम कर रहे हैं। वहां स्थापित कई कम्प्यूटर सेटों के सहारे निबंधित बेरोजगार अभ्यास करने के साथ ही रोजगार से संबंधित जानकारियां लेते हैं। जिले को 600 युवाओं का निबंधन कराने का लक्ष्य मिला था। लेकिन, 979 युवाओं के निबंधन से उपलब्धि 163 फीसदी रही। अन्य मानकों में भी जिले ने लक्ष्य के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि, इसमें सबसे कम उपलब्धि पटना जिले की रही। लक्ष्य दो हजार के विरुद्ध मात्र 993 का ही निबंधन हुआ। लैब व लाइब्रेरी का युवा ले रहे लाभ : युवा तारा अमित ने बताया कि श्रम संयुक्त भवन में बेरोजगार युवाओं के लिए कम्प्यूटर लैब के साथ ही उम्दा लाइब्रेरी भी है। वहां रोजाना बेरोजगार दिनभर अभ्यास करते हैं। एक बार यहां से जुड़ने पर अन्य छात्रों को भी यहां लेकर आते हैं। उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों के दक्ष व पेशेवर लोगों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही अन्य जानकारियां दी जाती हैं। पुस्तकालय में प्रतियोगिता से संबंधित सभी तरह की पुस्तकें उपलब्ध हैं। इससे बेरोजगार युवाओं को काफी लाभ मिल रहा है। इतना ही नहीं, बेरोजगार युवाओं व कामकाजी लोगों के लिए टूल किट व पुस्तकें भी दी जाती हैं। इससे जुड़कर भी यहां के युवा रोजगार पा रहे हैं। इस केंद्र पर 18 से 25 साल तक के आठवीं पास या इससे अधिक योग्यता वाला कोई भी युवा रोजगार पा सकता है। इसके लिए जिला नियोजनालय से निबंधित होना चाहिए। ऐसे युवाओं का निबंधन कराने की व्यवस्था भी यहां है। इन मानकों पर जिलों की होती है मार्किंग : एनसीएस पोर्टल पर निबंधन : 30 अंक वोकेशनल जॉब कैंप (ऑनलाइन) : 10 अंक वोकेशनल जॉब कैंप में शामिल संस्थान : 10 अंक जॉब कैंपों के आयोजन : 20 अंक कितने युवाओं को रोजगार मिला : 10 अंक जिले में नियोक्ताओं की जांच : 10 अंक जांच रिपोर्ट प्रतिवेदन भेजने पर : 10 अंक कुल : 100 अंक अव्वल पांच रैंकों पर रहे जिले : रैंक : जिले : उपलब्धि (फीसदी में) 01 : नालंदा, समस्तीपुर, भागलपुर व अरवल : 100 02 : वैशाली : 99.32 03 : बेगूसराय : 99.28 04: कैमूर : 99.20 05: भोजपुर : 99.00 फिसड्डी पांच रैंकों पर रहे जिले : रैंक : जिले : उपलब्धि (फीसदी में) 35 : सुपौल : 67.6 34 : मुंगेर : 81.33 33 : पूर्णिया : 83.67 32 : पटना : 84.76 31 : खगड़िया : 86.6 अधिकारी बोले : अगस्त माह की जारी रैंकिंग में नालंदा ने सूबे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। तय मानकों पर अधिक उपलब्धियां हासिल करने का प्रयास जारी रहेगा। अंकित राज, जिला नियोजन पदाधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।