Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफNalanda to Host Three-Day Knowledge Kumbh with 1000 Scholars from 13 States

नालंदा में होगा 16 से तीन दिवसीय ज्ञान कुंभ

नालंदा में होगा 16 से तीन दिवसीय ज्ञान कुंभनालंदा में होगा 16 से तीन दिवसीय ज्ञान कुंभनालंदा में होगा 16 से तीन दिवसीय ज्ञान कुंभ

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 14 Nov 2024 10:13 PM
share Share

नालंदा में होगा 16 से तीन दिवसीय ज्ञान कुंभ 13 राज्य के एक हजार शिक्षाविद होंगे शामिल ज्ञान कुंभ का राज्यपाल करेंगे उद्घाटन बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा में 16 नवंबर से तीन दिवसीय ज्ञान कुंभ का आयोजन होगा। इसमें 13 राज्यों के एक हजार से अधिक शिक्षाविद व 200 से अधिक शैक्षणिक संस्थान भाग लेंगी। नालन्दा ज्ञान कुम्भ आयोजन समिति के अध्यक्ष सह नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. केसी सिन्हा ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस ज्ञान कुंभ का उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे। आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. परमेंद्र कुमार बाजपेयी, सचिव एवं नालन्दा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. रमेश परिहार, संयोजक डॉ. राजेश्वर कुमार, सह संयोजक अजय यादव, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. शरद कुमार यादव व नालन्दा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. संजय कुमार ने बताया कि ज्ञानकुंभ के तीन हिस्से हैं। इसमें प्रतियोगिता, प्रदर्शनी और परिसंवाद होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा पर केंद्रित तीन तरह की प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों तथा विद्यालयों में नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ प्रतियोगिता तथा शोधार्थियों के लिए शोध पत्र प्रतियोगिता होगी। देशभर से हजारों लोगों ने इन प्रतियोगिताओं में पंजीकरण कराया है। प्रथम विजेता को 51 हजार नकद व स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस ज्ञानकुम्भ में शैक्षिक नवाचारों से संबंधित सैकड़ों प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में विदेश राज्यमंत्री पवित्रा मार्गरिटा, सुप्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ. अतुल कोठारी, आध्यात्मिक गुरु गोविंद गिरि महाराज, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया, भारतीय विश्वविद्यालय संघ के महासचिव डॉ. पंकज मित्तल, प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. वसंत शिंदे, अर्थशास्त्री प्रो. वीके मल्होत्रा, प्रो. आरसी सिन्हा, पद्मश्री चमुकृष्ण शास्त्री, प्रो. आलोक चक्रवाल व अन्य गणमान्य शिरकत करेंगे। उन्हें इसके लिए निमंत्रण भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें