रिवाइज : रेलगाड़ी की संख्या बढ़ी तो जिले के 3 स्टेशन कमाई में बने अव्वल
रेलगाड़ी की संख्या बढ़ी तो जिले के 3 स्टेशन कमाई में बने अव्वलरेलगाड़ी की संख्या बढ़ी तो जिले के 3 स्टेशन कमाई में बने अव्वलरेलगाड़ी की संख्या बढ़ी तो जिले के 3 स्टेशन कमाई में बने अव्वलरेलगाड़ी की संख्या...

रेलगाड़ी की संख्या बढ़ी तो जिले के 3 स्टेशन कमाई में बने अव्वल पूर्व मध्य रेलवे के टॉप 150 स्टेशनों में नालंदा के तीन शामिल राजगीर, बिहारशरीफ और इस्लामपुर स्टेशनों ने बढ़ाई जिले की साख राजगीर ने 15 करोड़ से अधिक की कमाई की फोटो: राजगीर स्टेशन : राजगीर रेलवे स्टेशन। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता/प्रशांत कुमार। पूर्व मध्य रेलवे के 150 सबसे अधिक कमाई करने वाले स्टेशनों में नालंदा जिले के तीन प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 के यात्री राजस्व के आंकड़ों के अनुसार, राजगीर स्टेशन ने 15.06 करोड़ की कमाई के साथ 49वां स्थान हासिल किया है। वहीं, बिहारशरीफ जंक्शन 9.92 करोड़ रुपये की आय के साथ 61वें स्थान पर रहा। इस्लामपुर स्टेशन ने भी 6.83 करोड़ रुपये की कमाई कर 70वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। पिछले वर्ष की तुलना में तीनों स्टेशनों की आय में काफी इजाफा हुआ है। अधिकारियों के अनुसार, ट्रेनों की संख्या बढ़ने, नई सेवाओं के शुरू होने और स्थानीय व बाहरी यात्रियों की आवाजाही में बढ़ोतरी से राजस्व में यह बढ़त दर्ज की गई है। खासकर राजगीर में पर्यटन और तीर्थ यात्रा के चलते यात्रियों का दबाव बढ़ा, जिसका सीधा लाभ टिकट बिक्री को मिला। बिहारशरीफ और इस्लामपुर में भी यात्री सुविधाओं में सुधार और ट्रेनों की बेहतर उपलब्धता ने यात्रियों की संख्या बढ़ाई है। रेलवे के 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत राजगीर और बिहारशरीफ स्टेशनों के कायाकल्प का कार्य भी तेजी से हो रहा है। राजगीर स्टेशन के नए भवन का 25 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। तिमंजिला भवन में आधुनिक प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट, एक्सीलरेटर और पार्किंग जैसी सुविधाएं तैयार की जा रही हैं। इससे भविष्य में यात्री सुविधा के साथ-साथ आय में और अधिक वृद्धि की उम्मीद है। अगले वित्तीय वर्ष में इन स्टेशनों की रैंकिंग और कमाई दोनों में और उछाल आ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।