पहलगाम आतंकी हमले के बाद नालंदा पुलिस व पर्यटक थाना अलर्ट
पहलगाम आतंकी हमले के बाद नालंदा पुलिस व पर्यटक थाना अलर्टपहलगाम आतंकी हमले के बाद नालंदा पुलिस व पर्यटक थाना अलर्टपहलगाम आतंकी हमले के बाद नालंदा पुलिस व पर्यटक थाना अलर्टपहलगाम आतंकी हमले के बाद...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद नालंदा पुलिस व पर्यटक थाना अलर्ट पर्यटक स्थलों की बढ़ायी गयी सुरक्षा, तत्काल अहम बैठक कर लिये गये तेज गश्त के निर्णय वनों से लेकर नालंदा खंडहर, राजगीर, पावापुरी व अन्य टूरिस्ट प्लेस के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने की हिदायत एसपी ने कहा-हर स्थल की निगरानी के लिए बढ़ाये गये गश्ती दल फोटो : पुलिस अलर्ट : सुरक्षा पर तैनात पुलिस बल। बिहारशरीफ/राजगीर, कार्यालय संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर नालंदा पुलिस व पर्यटक थाना पूरी तरह अलर्ट हो गया है। पर्यटक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। पुलिस महकमा ने तत्काल अहम बैठक कर सुरक्षा के लिए कई अहम निर्णय लिये और फौरी तौर पर उन्हें अमल में लाया गया। वनों से लेकर नालंदा खंडहर, राजगीर, पावापुरी समेत जिले के अन्य टूरिस्ट प्लस के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए कई उच्चस्तरीय टीमों का गठन किया गया है। टीम में शामिल अधिकारियों, दंडाधिकारियों व पुलिस बलों को पूरी तरह सावधान रहने का आदेश दिया गया है। ताकि, वे किसी भी विपदा से तुरंत निपट सकें। एसपी भारत सोनी ने बताया कि पर्यटक से जुड़े सभी स्थलों के साथ ही राजगीर के उन स्थलों की भी सुरक्षा घेराबंदी कर दी गयी है, जिनपर नापाक इरादों वाले आतंकियों की तिरछी नजर हो सकती है। तीर्थ स्थलों पर नजर : राजगीर के रोपवे, जू-सफारी, नेचर-सफारी के साथ ही वनों व पहाड़ों पर स्थित कई धर्मों से जुड़े तीर्थ स्थलों को सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। इसके साथ ही, इन स्थलों पर गश्ती तेज कर दी गयी है। राजगीर की पंच पहाड़ियों के साथ ही विश्व शांति स्थल, अशोक स्तूप, वेणुवन, बौद्धिस्टों का मक्का-मदीना माना जाने वाला वल्चर पीक के हर स्थल पर पैनी नजर रखी जा रही है। संवेदनशीलता का रखा जा रहा ख्याल : राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि राजगीर, नालंदा, पावापुरी समेत जिले का कोई भी पर्यटक स्थल पर आतंकी हमला का कभी इतिहास नहीं रहा है। बावजूद, उनकी संवेदनशीलता को किसी भी सूरत में हल्के में लेने की भूल नहीं की जा सकती है। ऐसे में सभी स्थलों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से घोराबंदी कर दी गयी है। सार्वजिनक स्थलों पर भी सुरक्षा : जिले के सीमा क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धर्मशाला समेत अन्य सार्वजिनक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। जहां भी लोगों खासकर पर्यटकों का आना-जाना होता है, उन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पहले की अपेक्षा अधिक चुस्त-दुरुस्त की गयी है। राजगीर में स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई प्रतिष्ठानों की भी सुरक्षा घेराबंदी की गयी है। सादी वर्दी में भी जवान तैनात : जिले के उन क्षेत्रों में, जहां लोगों का हुजूम रहता है, वहां सादी वर्दी में जवानों की तैनाती की गयी है। सुरक्षा में तैनात जवानों, अधिकारियों व दंडाधिकारियों को अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस किया गया है। ताकि, किसी भी विपरीत हालात की सूचना जितनी जल्दी हो सके, अगले तक पहुंचा सकें। हजारों पर्यटक : उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया। आतंकियों की तलाशी के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह घटना दक्षिण कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुई, जो पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है। गर्मी के मौसम में हजारों की संख्या में टूरिस्ट इस इलाके में घूमने के लिए पहुंचे हुए हैं। धर्म पूछकर 27 लोगों के हत्या मामले ने इंसानियत को किया शर्मसार पावापुरी, निज संवाददाता। पर्यटन नगरी पहलगाम में 27 लोगों की हत्या केवल इसलिए कर दी गई क्योंकि उसका धर्म अलग था। इस अमानवीय घटना ने पूरे देश में आक्रोश और शोक की लहर फैला दी है। जैन श्वेतांबर मंदिर पावापुरी के सचिव शांतिलाल बोथरा व दिगंबर जैन मंदिर के प्रबंधक अरुण कुमार जैन के अनुसार पांच हजार पर्यटक अपने परिवार के साथ पहलगाम घूमने गए थे। आरोप है कि पाकिस्तान के फिरकापरस्त हमलावरों ने पहले उसका नाम और धर्म पूछा और जब उन्हें पता चला कि वह दूसरे धर्म के हैं, तो उनपर हमला कर दिया गया। जैन प्रबंधन की मानें तो हर साल पावापुरी में भी हजारों पर्यटक आते हैं। लेकिन, लोगों की क्या मजाल है कि किसी पर्यटक के साथ बड़ी घटना तो दूर की बात किसी पर्यटक के साथ कोई दुर्व्यवहार कर दे। पावापुरी के राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने भी इस घटना की तीव्र निंदा की है। कई नेताओं ने इसे ‘मानवता के खिलाफ अपराध बताया है और दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की है। यह घटना न केवल बड़ी संख्या में इंसान की जान लेने वाली हिंसा है, बल्कि हमारी सामाजिक समरसता और भाईचारे पर भी गहरा आघात है। पहलगाम, जो शांति और सुंदरता के लिए जाना जाता है, वहां इस तरह की नफरत भरी घटना होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।