Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsNalanda Players Awarded Saksham Scholarship Certificates by Bihar Government

नालंदा के तीन खिलाड़ी बेटियों को मिला सक्षम छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र

नालंदा के तीन खिलाड़ी बेटियों को मिला सक्षम छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। बिहार सरकार द्वारा आयोजित ‘सक्षम योजना के तहत नालंदा जिले के तीन खिलाड़ियों को सोमवार को पाटलिपुत्र खेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 6 Jan 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on

नालंदा के तीन खिलाड़ी बेटियों को मिला सक्षम छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। बिहार सरकार द्वारा आयोजित ‘सक्षम योजना के तहत नालंदा जिले के तीन खिलाड़ियों को सोमवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने इन खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। जूनियर नेशनल रग्बी सेवन्स चैंपियनशिप 2024 में प्रथम स्थान हासिल करने वाली धरहरा गाँव निवासी सिकंदर यादव पुत्री की चुनचुन कुमारी, एशिया रग्बी अंडर-18 चैंपियनशिप 2023 में दूसरा स्थान लाने वाली संजय कुमार की पुत्री अल्पना कुमारी और हरनौत निवासी पुटुश प्रसाद की पुत्री काजल कुमारी को इस योजना के तहत चुना गया। इन तीनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से जिले और राज्य का नाम रोशन किया। बिहार सरकार के खेल प्राधिकरण ने बताया कि ‘सक्षम योजना खिलाड़ियों को सालाना 5 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान करती है। यह राशि नकद के रूप में नहीं दी जाती बल्कि प्रशिक्षण, खेल उपकरण, यात्रा, आवास, और पोषण संबंधी खर्चों के लिए संबंधित संस्थानों और प्रशिक्षकों को दी जाती है। इसका उद्देश्य खिलाड़ियों को आर्थिक चिंता से मुक्त रखकर उनके खेल प्रदर्शन को बेहतर करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें