नालंदा के पंचायतों में ही बनेंगे गोल्डेन कार्ड
गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए अब लोगों को भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। पंचायतों में ही कैंप लगाकर योग्य लाभुकों का कार्ड बनाया...
गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए अब लोगों को भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। पंचायतों में ही कैंप लगाकर योग्य लाभुकों का कार्ड बनाया जाएगा। पहले अस्पताल के आरोग्य केंद्र या वसुधा केंद्र (सीएससी) पर लोगों को इसके लिए जाना पड़ता था। इससे दूर दराज के ग्रामीणों को काफी समस्या होती थी।
जिला स्वास्थ्य समिति के अमित कुमार ने शनिवार को बताया कि 23 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच इसके लिए विशेष कैंप लगाकर योग्य लाभुकों का गोल्डेन कार्ड बनाया जाना है। इसके बाद भी कार्यपालक सहायक संबंधित क्षेत्रों में कार्ड बनाने का काम करते रहेंगे। बताते चलें कि नालंदा में कुल 249 पंचायत हैं। इनमें से फिलहाल 58 पंचायतों में यह सुविधा लोगों को मिलेगी। अन्य पंचायतों में भी जल्द ही यह सुविधा बहाल होने की संभावना है।
इन पंचायतों में लगेगा विशेष कैंप:
चौरिया, बराह, भूई, कछियावां, उतरथू, एकंगरसराय, सुपासंग, घोस्तावां, धरहरा, जीयर, रूखाई, रेड़ी, गिरियक, अजयपुर, आट, मलावां, बौरीडीह, राणाबिगहा, महमदपुर नकटपुरा, बस्ती, मैराबरीठ, नारायणपुर, लोदीपुर, कैला, लोदीपुर, दनियावां पेंदापुर, बड़गांव, सवैथ, कोनन्द, सालेपुर, कपसियावां, जगदीशपुर त्यारी, मेयार, पंचलोवा, बिन्द, कोशियावां, एकंगरडीह, तेल्हाड़ा, अंबा, गोरवां, कुल फतेहपु, चरुईपर, एक्सारा, शंकरडीह, हुसैना, सरवहदी, पावा, तेतरावां, गाजीपुर, कावा, डोइया व मुजफ्फरा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।