नालंदा में शार्ट सर्किट से दुकान में आग, 3 लाख का नुकसान
दीपनगर थाना क्षेत्र के राणाबिगहा गांव में गुरुवार की रात शार्ट सर्किट से एक दुकान के बाहर रखे सामान में आग लग गयी। दुकानदार देवेन्द्र प्रसाद अंदर ही फंस...
दीपनगर थाना क्षेत्र के राणाबिगहा गांव में गुरुवार की रात शार्ट सर्किट से एक दुकान के बाहर रखे सामान में आग लग गयी। दुकानदार देवेन्द्र प्रसाद अंदर ही फंस गये। स्थानीय लोगों ने शटर तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। दुकानदार झुलस गये हैं। हादसे में करीब 3 लाख रुपये नुकसान का अंदेशा जताया गया है। दुकान में लोहे की खटिया और गद्दे थोक भाव में बेचे जाते हैं।
दुकानदार ने बताया कि रात को गोदाम में ही सो रहे थे। इसी बीच धुएं से उनकी नींद टूट गयी। उन्होंने शटर उठाकर बाहर निकलने की कोशिश की। लेकिन बाहर आग की लपटें इतनी तेज थी कि वे निकल नहीं पाये। उन्होंने शटर बंद कर लिया। बाहर प्लास्टिक की रस्सियों से बना लोहे का खटिया धू-धू कर जल रहा था। धुएं के कारण वे बेहोश हो गये। इसी बीच आग देखकर लोगों की भीड़ जुट गयी। यह पता चलते ही दुकानदार अंदर फंस गये हैं, लोगों ने शटर तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।