अधिवक्ता संघ के 26 जीते प्रत्याशियों को मिले प्रमाण पत्र
अधिवक्ता संघ के 26 जीते प्रत्याशियों को मिले प्रमाण पत्रअधिवक्ता संघ के 26 जीते प्रत्याशियों को मिले प्रमाण पत्रअधिवक्ता संघ के 26 जीते प्रत्याशियों को मिले प्रमाण पत्र

अधिवक्ता संघ के 26 जीते प्रत्याशियों को मिले प्रमाण पत्र अध्यक्ष ने कहा-अधिवक्ताओं के मान-सम्मान व सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी अधिवक्ताओं को ग्रुप बीमा से जोड़ने की होगी पहल फोटो : वकील : नालंदा जिला अधिवक्ता संघ परिसर में शुक्रवार को प्रमाण पत्र के साथ अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, महासचिव दिनेश कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। नालंदा जिला अधिवक्ता संघ का द्वीवार्षिक चुनाव में जीते सभी 26 प्रत्याशियों को शुक्रवार को समारोह में चुनाव संचालन समिति के अधिकारियों ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र दिया। प्रमाण पत्र लेने के बाद अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वे अधिवक्ताओं के मान सम्मान को बढ़ाने एवं संघ को हर क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने के लिए काम करेंगे। वहीं महासचिव दिनेश कुमार ने कहा कि संघ के हर सदस्य का सरकारी बैंकों में खाता खोला जाएगा एवं लाभांश की राशि सीधे खाते में भेजी जाएगी। साथ ही अधिवक्ताओं के मजबूती के लिए ग्रुप बीमा से जोड़ा जाएगा। खाता खोलने की कार्रवाई जून तक पूरी कर ली जाएगी। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जहां अधिवक्ताओं ने चुनाव प्रबंधन समिति व सुपर कमेटी को धन्यवाद दिया। वहीं कमेटी के सदस्यों ने लोगों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कमेटी में वरीय अधिवक्ता नंदकिशोर प्रसाद, दीपक कुमार रस्तोगी व कैसर इमाम शामिल थे। चुनाव अधिकारी के रूप में वरीय अधिवक्ता सुभाष चंद्र तिवारी व अनिल कुमार के नेतृत्व में चुनाव कराया गया था। इन विजेताओं को मिला मिला प्रमाण पत्र : अध्यक्ष : वीरेंद्र कुमार सिंह। महासचिव : दिनेश कुमार। उपाध्यक्ष : विजय कुमार सिंह उर्फ प्रमोद सिंह, ललित कुमार मौर्या, विनोद कुमार। संयुक्त सचिव : जया वर्मा, पंकज कुमार, अजय कृष्ण। सहायक सचिव : अविनाश कुमार सुमन, संजय कुमार, अरेंद्र पासवान। ट्रेजरर : साकेत कुमार पांडेय। ऑडिटर : रितेश कुमार रस्तोगी। कार्यकारिणी समिति : धर्मेंद्र कुमार कौशिक, मणिभूषण, मनोज कुमार, ओंकार नाथ सिंह, राम प्रह्लाद प्रसाद, रामाकांत पांडेय, संजीव कुमार। लाइब्रेरी समिति : प्रमोद कुमार सिन्हा, कुमारी सुधेंदुनाथ सरकार, रंजीत मोहन। निगरानी समिति : मंजुला कुमारी, रवि कुमार, उमेश कुमार निराला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।