Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफnalanda Cricket match for ODF awakening in giriyak

नालंदा के गिरियक में ओडीएफ जागृति को लेकर क्रिकेट मैच

नालंदा में विश्व शौचालय दिवस को लेकर गिरियक प्रखंड में ओडीएफ जागृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को किया गया। यह क्रिकेट टूर्नामेंट हाजी निजामउद्दीन 10 प्लस टू हाई स्कूल के मैदान आदमपुर में...

हिन्दुस्तान टीम बिहारशरीफSun, 18 Nov 2018 08:50 PM
share Share

नालंदा में विश्व शौचालय दिवस को लेकर गिरियक प्रखंड में ओडीएफ जागृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को किया गया। यह क्रिकेट टूर्नामेंट हाजी निजामउद्दीन 10 प्लस टू हाई स्कूल के मैदान आदमपुर में हुआ। खेल में गिरियक और आदमपुर पंचायत के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया। खेल की शुरुआत प्रखंड प्रमुख राम शरण प्रसाद यादव ने हरी झंडी दिखाकर की। गिरियक टीम के कप्तान और आदमपुर टीम के कप्तान के बीच टॉस किया गया। टॉस गिरियक की टीम ने जीता और कप्तान विकास ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गिरियक ने पहले खेलते हुए 3 विकेट खोकर 92 रन बनाया। वहीं आदमपुर की टीम 34 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गयी। इस तरह गिरियक की टीम 58 रन से जीत दर्ज की। गिरियक की टीम की ओर से पप्पू कुमार ने 45 नाबाद रन बनाये और 5 विकेट भी लिया। पप्पू कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। विजेता टीम को शील्ड प्रमुख राम शरण प्रसाद यादव के हाथों दिया गया। वहीं उपविजेता टीम को शील्ड बीडीओ धर्मवीर कुमार ने दिया।

पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज घरों में शौचालय होने के बाद भी उसका उपयोग नहीं कर रहे हैं। यह अच्छी बात नहीं है। संजय शुक्ला ने बताया कि प्रखंड के कुछ गावों में आज भी शौचालय का दुरुपयोग हो रहा है। लोग शौचालय जाने की बजाए उसे स्टोर रूम बना दिये हैं। इसके लिए लोगों को जागरूक करना है।

मौके पर उप प्रमुख अरविंद सिंह, जिला से आये फीड बैक फाउंडेशन के संजय शुक्ला , वरिष्ठ जदयू नेता विजय कुमार सिन्हा ,जीविका के उमा शंकर भगत, प्रखंड समन्वयक विद्या भूषण, जदयू प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद योगी, अनिल पाल, मुखिया राकेश कुमार, संयोजक राजा बाबू ,भाजपा मंडल अध्यक्ष अविनाश कुंमार उर्फ गुड्डू सिंह,गिरियक मुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार, सुपवित्र सालिल कुमार, बीपीएम अखिलेश कुमार के अलावा कई गण्य मान्य लोग मौजूद थे। खेल टूर्नामेंट की अंपायरिंग शिक्षक मृत्युंजय कुमार एवं आवास सहायक उपेंद्र कुमार ने की ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें