नालंदा कॉलेज में पूर्व छात्रों का लगेगा महाकुंभ
नालंदा कॉलेज में पूर्व छात्रों का लगेगा महाकुंभनालंदा कॉलेज में पूर्व छात्रों का लगेगा महाकुंभनालंदा कॉलेज में पूर्व छात्रों का लगेगा महाकुंभनालंदा कॉलेज में पूर्व छात्रों का लगेगा महाकुंभ
नालंदा कॉलेज में पूर्व छात्रों का लगेगा महाकुंभ सफल व्यक्तित्व युवाओं को करेंगे प्रेरित सूबे का दूसरा सबसे पुराना कॉलेज है यह यहां से निकले छात्र बन चुके हैं राज्यपाल, कई मंत्री तो कई डॉक्टर इंजीनियर अलुमिनी मीट को लेकर छात्रों व सफल लोगों ने की बैठक फोटो : नालंदा कॉलेज : नालंदा कॉलेज में मंगलवार को बैठक में शामिल प्राचार्य प्रो. डॉ. रामकृष्ण परमहंस व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा कॉलेज में जल्द ही पूर्व छात्रों का महाकुंभ लगेगा। कॉलेज प्रबंधन इसकी तैयारी शुरू कर चुका है। नालंदा कॉलेज में मंगलवार को इसे लेकर बुद्धीजीवियों के साथ प्रबंधन ने बैठक की। प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि इसमें सफल व्यक्तित्व आज के युवाओं को अपने अनुभवों को साझा कर उन्हें प्रेरित करेंगे। यह बिहार का दूसरा सबसे पुराना कॉलेज है। यहां से निकले छात्र राज्यपाल तो कई मंत्री और डॉक्टर इंजीनियर बनकर आज देश और समाज की सेवा कर रहे हैं। ऐसे लोगों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए अलुमिनी मीट कार्यक्रम किया जाएगा। इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ. रत्नेश अमन ने कहा कि इसका 154 वर्षों का गौरवशाली इतिहास रहा है। यहां हर वर्ष हजारों विद्यार्थी पढ़ कर निकलने के बाद आज देश दुनिया में अपनी चमक बिखेर रहे हैं। पूर्व राज्यपाल सिद्धेश्वर प्रसाद, वर्तमान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बौद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश रंजन जैसे अनेक रत्न इस कॉलेज ने तराशे हैं। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों को बहुत लाभ होगा। इस बहाने कई पीढ़ी के सफल लोगों को आपस में मिलने का मौका मिलेगा। वे भी इस कॉलेज के छात्र रह चुके हैं। इसकी जानकारी मिलते ही वे इस बैठक में शामिल हुए। उन्होंने लोगों से इसमें जुड़कर इस महाजुटान को सफल बनाने की अपील की है। बैठक में आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ. बिनीत लाल, प्रसिद्ध फिजिसीयन डॉ. श्याम नारायण प्रसाद, डॉ. बीरेन्द्र प्रसाद, शिशु रंजन, जिला बार एसोसिएशन के सचिव दिनेश प्रसाद, अधिवक्ता कमलेश कुमार, पैथोलॉजिस्ट डॉ. अबधेश प्रसाद, वार्ड पार्षद रंजय कुमार वर्मा, संगीता कुमारी, प्रिंस कुमार, चंद्रमणि कुमार, सज्जन कुमार, सुमन्त कुमार व अन्य शामिल थे। नालंदा कॉलेज का कोई भी पूर्व छात्र इससे जुड़ने के लिए 9911685102 और 9431259742 नंबर पर संदेश भेजकर या संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।