Hindi NewsBihar NewsBiharsharif Newsnalanda: co arrested by Surveillance in katrisarai

नालंदा के कतरीसराय में सीओ चढ़े निगरानी के हत्थे

कतरीसराय के सीओ अश्विनी कुमार को अंचल कार्यालय कतरीसराय से निगरानी की टीम ने दस हजार रुपये घूस लेते मंगलवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की टीम सीओ को अपने साथ पटना लेते चली...

हिन्दुस्तान टीम बिहारशरीफSun, 13 Aug 2023 12:10 AM
share Share
Follow Us on

कतरीसराय के सीओ अश्विनी कुमार को अंचल कार्यालय कतरीसराय से निगरानी की टीम ने दस हजार रुपये घूस लेते मंगलवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की टीम सीओ को अपने साथ पटना लेते चली गयी। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक मो. जमीर ने बताया कि छाछुबिघा गांव के कटौना पैक्स अध्यक्ष सुभाष सिंह ने जमीन का मोटेशन के लिए आवेदन दिया गया था। इस बदले सीओ ने आवेदक से दस हजार रुपये की मांग की थी। इसकी शिकायत निगरानी में की गई थी। शिकायत की जांच करने और संतुष्ट होने के बाद टीम ने गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाई और अंचल कार्यालय में ही पैसे लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की टीम में कुल चौदह लोग थे। इसमें निगरानी पुलिस उपाधीक्षक मो.जमीर, इंस्पेक्टर संजीव कुमार व ईश्वर प्रसाद, अवर निरीक्षक भीम सिंह के साथ पुलिस बल के जवान थे। सीओ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें