Hindi NewsBihar NewsBiharsharif Newsnalanda Child s death falling from pickup van in giriyak

नालंदा के गिरियक में पिकअप वैन से गिरकर बच्चे की मौत

गिरियक थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर गुरुवार की रात मालवाहक पिकअप से गिरकर एक बच्चे की मौत हो गयी। जहानाबाद जिला के हुलासगंज थाना क्षेत्र के छतरुबिगहा गांव के लोग बच्चे का मुंडन कराने देवघर गये...

हिन्दुस्तान टीम बिहारशरीफFri, 5 July 2019 09:19 AM
share Share
Follow Us on

गिरियक थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर गुरुवार की रात मालवाहक पिकअप से गिरकर एक बच्चे की मौत हो गयी। जहानाबाद जिला के हुलासगंज थाना क्षेत्र के छतरुबिगहा गांव के लोग बच्चे का मुंडन कराने देवघर गये थे। वहां से लौटने के दौरान पिकअप वैन से गिर गया। मृतक सोहित कुमार का 6 वर्षीय पुत्र हरेराम कुमार है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है।

परिजन की मानें तो पिकअप पर एक मचान बना था। देवघर से लौटने के दौरान बच्ची उसी पर सो रहा था। गाड़ी पर सवार अन्य लोग भी नींद में थे। गिरियक के पास बच्चा गाड़ी से गिर गया। परिवार को इसकी खबर लहीं लगी और गाड़ी खुदागंज पहुंच गयी थी। सुबह होते ही बच्चे का गायब पाकर लोग हैरान रह गये। बच्चे की तलाश में गाड़ी लौटायी गयी। इधर गश्ती पुलिस ने सड़क पर गिरे बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गयी। गिरियक पहुंचने पर पुलिस ने परिजन को बच्चे की मौत के बारे में बताया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गाड़ी से गिरकर बच्चे की मौत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें