Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफnalanda birthday celebrations of Louis the father of Braille script

नालंदा में ब्रेल लिपि के जनक लुई की मनी जयंती समारोह

दृष्टिबाधित बच्चों की उचित सहभागिता व विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है। ब्रेल लिपि के माध्यम से ऐसे बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। साथ ही अन्य सहाय्य उपकरण भी मुहैय्या कराया जा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 4 Jan 2020 08:59 PM
share Share

दृष्टिबाधित बच्चों की उचित सहभागिता व विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है। ब्रेल लिपि के माध्यम से ऐसे बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। साथ ही अन्य सहाय्य उपकरण भी मुहैय्या कराया जा रहा है। जिला संसाधन कक्ष सह डे केयर सेंटर ऐसे बच्चों को खोजकर हर तरह की मदद पहुंचा रहा है। ब्रेल लिपि के जनक लूई ने ऐसे लोगों के लिए बहुत काम किया।

शहर के साठोपुर स्कूल में डे सेंटर पर शनिवार को उनके जयंती समारोह में जिला समावेशी शिक्षा समन्वयक अल्पना कुमारी ने कहा कि ऐसे लोगों की हर संभव मदद में आम लोगों को भी आगे आना चाहिए। समारोह में दर्जनों ऐसे बच्चों को ब्रेल स्लेट, ब्रेल बुक, अबाकस, टेलर फ्रेम व अन्य उपकरण दिए गए। सालहिन कुमार, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार व अन्य लोगों ने ऐसे लोगों का मदद का संकल्प लिया।

समाज की मुख्यधारा से जोड़ना चुनौती:

नालंदा कॉलेज के शिक्षा विभाग में समारोह में इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ. रत्नेश अमन ने कहा कि इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना चुनौती है। इनके लिए ब्रेल लिपि काफी कारगर है। वहीं सहायक प्रध्यापक राजेश कुमार ने कहा कि ब्रेल के माध्यम से पढना लिखना आसान हो गया है। इसके लिए सरकार भी कई स्तर पर कार्यक्रम चला रही है। लेकिन, ऐसे लोगों को सामाजिक पहल से ही मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। मौके पर शिखा कुमारी, दिलीप कुमार, शिवानी कुमारी, अनमोल किरण व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें