Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफNalanda 39 s dead body was again carried by garbage

नालंदा में फिर से कचरे के ठेले से ढोया गया शव

नालंदा में फिर से कचरे के ठेले से ढोया गया शवनालंदा में फिर से कचरे के ठेले से ढोया गया शवनालंदा में फिर से कचरे के ठेले से ढोया गया शवनालंदा में फिर से कचरे के ठेले से ढोया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 18 May 2021 09:21 PM
share Share

नालंदा में फिर से कचरे के ठेले से ढोया गया शव

इस बार इस्लामपुर नगर पंचायत के कर्मियों की करतूत

एसडीओ ने तीन सफाईकर्मियों को किया बर्खास्त

पांच दिन पहले का मामला, मंगलवार को वायरल हुआ वीडियो

फोटो:

ठेला : इस्लामपुर नगर पंचायत के कचरा ढोने वाले ठेले से शव ले जाते कर्मी।

इस्लामपुर (नालंदा)। निज संवाददाता

बिहारशरीफ में नगर निगम के ठेले से शव ढोने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि एक बार फिर से उसी तरह का वीडियो वायरल हो गया। इस बात इस्लामपुर नगर पंचायत के कर्मियों की करतूत उजागर हुई है। कूड़ा ढोने वाले ठेले से शव को ढोया गया। वीडियो वायरल होने के बाद हिलसा एसडीओ राधाकांत, अपर एसडीओ शशांक राज, कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार व सीओ अजय कुमार ने घटना की छानबीन की। एसडीओ ने तीन सफाईकर्मियों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है। दरअसल, यह मामला नगर पंचायत क्षेत्र के मल्लिकसराय मोहल्ले का है। वीडियो पांच दिन पुराना बताया जा रहा है।

एसडीओ ने मामले की छानबीन करने के बाद बताया कि मल्लिकसराय मोहल्ले के शंकर चौधरी की मौत हो गयी थी। स्थानीय लोग भय से लाश को छूने से हिचकते रहे। इसके बाद परिजन ने पास में रखे ठेले पर शव को लाद दिया और श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के परिजन ने इस बात को स्वीकार भी किया है। ठेला ले जाने की सूचना सफाईकर्मियों ने अधिकारियों को नहीं दी। इस वजह से उन्हें बर्खास्त किया गया है।

सम्मान पूर्वक करें अंतिम संस्कार:

एसडीओ ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को कोरोना से मौत होने या संदिग्ध मौत होने पर जिले से एंबुलेंस की मांग करने का निर्देश दिया है। इस बात की सूचना उन्हें भी देने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थिति में शव को सम्मान पूर्वक ट्रैक्टर से ले जाना है और उनके धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार करना है।

क्या है वीडियो में:

वीडियो में दिख रहा है कि नगर पंचायत के ठेले पर शव को लेकर दो सफाईकर्मी जा रहे हैं। दोनों ने पीपीई किट पहन रखी है। आगे-आगे दूसरे ठेले पर लकड़ी रखकर कुछ ग्रामीण जा रहे हैं। किसी ग्रामीण ने शव को श्मशान घाट ले जाने का यह वीडियो वायरल किया है।

बिहारशरीफ की घटना पर प्रधान सचिव ने लिया संज्ञान:

बिहारशरीफ की घटना पर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने संज्ञान लिया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कोविड से मृत्यु होने के बाद नगर निगम नि:शुल्क अंतिम संस्कार करेगा। इसका प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं। टॉल फ्री नंबर व नियंत्रण कक्ष का नंबर प्रकाशित करने के लिए पम्पलेट वितरण करने को कहा गया है। चौक-चौराहों पर होर्डिंग्स भी लगाये जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अंतिम संस्कार के लिए कोई रुपये की मांग करता है तो तुरंत अधिकारियों से शिकायत करें। बिहारशरीफ के बाद इस्लामपुर में भी इस तरह की घटना सामने आने के बाद बुद्धीजीवी चर्चा कर रहे हैं कि प्रधान सचिव को एक बार फिर से संज्ञान लेना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें