नालंदा में 25 हजार स्कूली छात्रों ने पहली बार भरी ओएमआर शीट
नालंदा जिले के करीब 25 हजार छात्र-छात्राओं ने पहली बार ओएमआर शीट का इस्तेमाल किया। अपने स्कूल से बाहर पहली बार परीक्षा देने की खुशी साफ-साफ उनके चेहरे पर दिख रही...
नालंदा जिले के करीब 25 हजार छात्र-छात्राओं ने पहली बार ओएमआर शीट का इस्तेमाल किया। अपने स्कूल से बाहर पहली बार परीक्षा देने की खुशी साफ-साफ उनके चेहरे पर दिख रही थी। सुबह ही अभिभावक का हाथ थामे बच्चों की भीड़ केन्द्रों के बाहर जमा होने लगी थी। आयोजकों की मानें तो जिले के 24 केन्द्रों पर 24 हजार 520 छात्र उपस्थित हुए।
पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने जिला स्तरीय मेधा प्रतियोगिता का आयोजन किया था। रविवार को बच्चों ने उत्साह के साथ परीक्षा दी। परीक्षा के लिए बिहारशरीफ में 9, राजगीर में एक, हिलसा में एक, परवलपुर में एक, इस्लामपुर में दो, गिरियक में एक, एकंगरसराय में एक, खुदागंज में एक, चंडी में तीन, तेल्हाड़ा में एक, बिन्द में एक व नूरसराय में एक केन्द्र बनाया गया था।
होगा बच्चों का बौद्धिक विकास:
आयोजकों ने बताया कि इस परीक्षा में ओएमआर शीट का इस्तेमाल इसलिए किया गया ताकि बच्चों को आगे की परीक्षाओं में कोई परेशानी नहीं हो। इससे छात्रों का बौद्धिक विकास होगा। साथ ही मानसिक विकास व प्रतियोगिता की भावना जागृत होगी। आयोजकों ने विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया।
इन्हें निभायी भागीदारी:
परीक्षा को सफल बनाने में मनीष कुमार गौतम, धीरज कुमार, संदीप कुमार, अशोक कुमार निराला, प्रमोद कुमार का योगदान सराहनीय रहा। एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष रंजन, सचिव भेषनाथ प्रसाद, डॉ. संजय कुमार, पीसी रमण, डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद, अरविंद कुमार, अरविंद कुमार सिंह ने सभी छात्रों व अभिभावकों को धन्यवाद दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।