स्थानीय विधायक ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र
मुरारपुर मोहल्ले के लोगों को परेशान करने का लगाया आरोप स्थानीय विधायक ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र, लगाये आरोप स्थानीय विधायक ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र, लगाये आरोप
मुरारपुर मोहल्ले के लोगों को परेशान करने का लगाया आरोप नगर निगम ने मोहल्ले के लोगों को भेजा है नोटिस नोटिस भेजकर मकान का नक्शा दिखाने का दिया है आदेश बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नगर निगम द्वारा मुरारपुर मुहल्ले के दर्जन लोगों को अपने घरों का मानचित्र प्रस्तुत करने के लिये नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस को स्थानीय विधायक डॉ. सुनील कुमार ने परेशान करने वाला बताया है। उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर मोहल्ले के लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया है। पत्र के अनुसार मुरारपुर इलाके के कई निजी आवासीय व व्यवसायिक मकान मालिकों को मकान का मानचित्र प्रस्तुत करने के लिये नोटिस भेजा गया है। इस क्षेत्र के अधिकतर मकान 50 से 60 वर्ष पूर्व बने हैं। कुछ मकान तो आज़ादी के पूर्व का बना हुआ है। जिस समय मकान का निर्माण हुआ था उस समय बिहारशरीफ नगर पालिका, नगर परिषद या नगर निगम पूर्ण अस्तित्व में नहीं था। ऐसे में लोगों को परेशान करना न्यायसंगत नहीं है। गीता देवी, गिरानी चौधरी, संजय मेहता, मुन्ना साव, जितेंद्र प्रसाद, जहांगीर, डॉ.कृष्णदेव प्रसाद समेत दर्जनो लोगों ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर में उपरी पुल निर्माण के समय किसी के मकान को क्षतिग्रस्त नहीं किये जाने का आश्वासन दिया गया था। यह आश्वासन स्थानीय प्रतिनिधियों के समक्ष नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों द्बारा दिया गया था। आज नगर आयुक्त, स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी व संवेदक की मिलीभगत से वादाखिलाफी करते हुए लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। इससे लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है की अपने पुश्तैनी घरों को बचाने के लिए सड़क से लेकर न्यायालय तक जाने को तैयार हैं ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।