Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsMurder Revealed Woman Shot Dead Over Love Affair Relative Arrested in Nursarai

खुलासा : प्रेम प्रसंग में हुई थी महिला की गोली मार हत्या

प्रेम-प्रसंग में हुई थी महिला की गोली मार हत्या , रिश्तेदार गिरफ्तार प्रेम-प्रसंग में हुई थी महिला की गोली मार हत्या , रिश्तेदार गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 19 Feb 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
खुलासा : प्रेम प्रसंग में हुई थी महिला की गोली मार हत्या

खुलासा : प्रेम प्रसंग में हुई थी महिला की गोली मार हत्या पुलिस ने रिश्तेदार को किया गिरफ्तार, हथियार व स्कॉर्पियो बरामद 11 फरवरी को नूरसराय के मेयार गांव में हुई थी घटना फोटो : नूरसराय हत्या : नूरसराय थाना में बुधवार को घटना के बारे में जानकारी देते एसडीपीओ (टू) संजय कुमार जयसवाल । नूरसराय , निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मेयार गांव में 11 फरवरी की रात एक महिला की गोली मार हत्या मामले का पुलिस उद्भेदन करने का दावा किया है। पुलिस ने मृतका के एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। साथ ही एसडीपीओ टू संजय कुमार जयसवाल ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने भूषण यादव की पत्नी अनीता देवी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर हत्या के मुख्य साजिशकर्ता पटना जिले के बख्तियारपुर थाना के मिसि गांव निवासी कारू कुमार को चेरो बाजार से पकड़ा गया। उसके पास से एक कट्टा, कारतूस, एक खोखा और हत्या में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को बरामद किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । छापेमारी दल में इंस्पेक्टर रामाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, नेहा कुमारी, दारोगा संजीव कुमार, रमेश पासवान व पुलिस बल शामिल थे । उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने हत्या में चार अन्य सहयोगियों के शामिल होने की बात कबूल की है। हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग बताया गया है। मृतका अनीता देवी का किसी अन्य व्यक्ति से संबंध था, जिसकी जानकारी आरोपी को लग गई थी। मृतका, आरोपी की पत्नी को भी उस व्यक्ति से बातचीत कराती थी। कई बार उसने पत्नी को फोन पर उस व्यक्ति से बात करते देख लिया था। इसी कारण बदले की भावना में उसने हत्या की साजिश रची और घटना को अंजाम दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें