Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफMouli Chandra Yadav Congress Leader Remembered on 21st Death Anniversary with Community Events

कांग्रेस के सच्चे व कर्मठ योद्धा थे मौलीचन्द्र यादव, 21वीं पुणयतिथि पर हुए कई कार्यक्रम

कांग्रेस के सच्चे व कर्मठ योद्धा थे मौलीचन्द्र यादव, 21वीं पुणयतिथि पर हुए कई कार्यक्रमकांग्रेस के सच्चे व कर्मठ योद्धा थे मौलीचन्द्र यादव, 21वीं पुणयतिथि पर हुए कई कार्यक्रमकांग्रेस के सच्चे व कर्मठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 23 Nov 2024 10:10 PM
share Share

कांग्रेस के सच्चे व कर्मठ योद्धा थे मौलीचन्द्र यादव, 21वीं पुणयतिथि पर हुए कई कार्यक्रम बच्चों के बीच बांटी गईं पाठ्य सामग्रियां, गरीबों को दिए गए गर्म वस्त्र 15 हजार लोग महाभोज में हुए शामिल, दी श्रद्धांजलि फोटो : 23मनोज01 : शेखपुरा के कारे गांव में शनिवार को कांग्रेस नेता सह भूतपूर्व मुखिया स्व. मौलीचन्द्र यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करते लोग। शेखपुरा, निज संवाददाता। प्रखंड के कारे गांव में शनिवार को कांग्रेस के नेता सह भूतपूर्व मुखिया स्व. मौलीचन्द्र यादव की 21वीं पुण्यतिथि मनी। महाभोज में 15 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसमें कई गणमान्य शामिल हुए। सांस्कृति कार्यक्रम भी हुआ। साथ ही, सैकड़ों बच्चों को पाठ्य सामग्री और गरीबों को गर्म वस्त्र बांटे गए। जमुई जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने कहा कि पूर्व मुखिया स्व. मौलीचन्द्र यादव पूर्व सांसद स्व. राजो बाबू के बहुत करीबी थे। समाज के लिए उन्होंने कई अहम काम किए। नगर परिषद के चेयरमैन लटटू यादव व भभुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि वे गरीबों के मसीहा थे। झारखंड से पहुंचे दर्जनों नेताओं ने उनके चित्र पर फूल मालाएं चढ़ा उन्हें याद किया। पटना से आए कलाकार छोटू छलिया और भोजपुरी गायिका आदिति ने कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक निर्गुण गाए। श्रद्धांजलि सभा में बाढ़ के लल्लू मुखिया, शेखपुरा कोर्ट के विशेष पीपी चंद्रमौली यादव, बनारसी प्रसाद अधिवक्ता, सरोज पासवान, बिहारशरीफ के बोसु गोप व अन्य शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें