नालंदा कॉलेज में अब लोग कर सकेंगे सुबह की सैर
सुबह 5 से 7 बजे तक मैदान में टहलने के साथ ही कर सकेंगे योग भी नालंदा कॉलेज में अब लोग कर सकेंगे सुबह की सैर सपाटा
सुबह 5 से 7 बजे तक मैदान में टहलने के साथ ही कर सकेंगे योग भी प्रति माह 300 रुपए लगेगा शुल्क, करें आवेदन फोटो : नालंदा कॉलेज : नालंदा कॉलेज में सोमवार को पार्क का मुआयना करते प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण परमहंस व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर में रहने वाले बुजुर्गों और महिलाओं को अब सुबह में टहलने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। वे हरियाली के बीच सुबह की सैर कर सकेंगे। इसके साथ योग भी कर सकेंगे। नालंदा कॉलेज परिसर में इसकी व्यवस्था की गयी है। यहां लोग हर दिन सुबह पांच बजे से सात बजे तक सैर कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्रतिमाह 300 रुपए देने होंगे। इस राशि से पार्क का रख-रखाव, माली को भुगतान व बागवानी की जाएगी ताकि, पार्क व हरियाली बनी रहे। बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी में जनसंख्या घनत्व लगातार बढ़ता जा रहा है। सुभाष पार्क को छोड़ अन्य कहीं भी सैर-सपाटा की जगह नहीं है। ऐसे में नालंदा कॉलेज का पार्क शहर के लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है। प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण परमहंस ने सोमवार को बताया कि पार्क को सजाया-संवारा गया है। यह शुल्क इस पार्क को बनाए रखने के लिए लिया जाएगा। इससे पार्क को और विकसीत करने की योजना है। मौके पर डॉ. रत्नेश अमन, डॉ. विनित लाल, डॉ. भावना व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।