57 हजार से अधिक दीदियों ने ली कोरोना वैक्सीन
57 हजार से अधिक दीदियों ने ली कोरोना वैक्सीन57 हजार से अधिक दीदियों ने ली कोरोना वैक्सीन57 हजार से अधिक दीदियों ने ली कोरोना वैक्सीन57 हजार से अधिक दीदियों ने ली कोरोना वैक्सीन57 हजार से अधिक दीदियों...
57 हजार से अधिक दीदियों ने ली कोरोना वैक्सीन
जिलेभर में कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य जल्द होगा प्राप्त
सबसे अधिक अस्थावां में 6316 दीदियों का हुआ वैक्सीनेशन
कराय परसुराय में सबसे कम मात्र 220 को पड़ा टीका
बिहारशरीफ। हिन्दुस्तान संवाददाता
स्वास्थ्य महकमा ने जिलेभर में वैक्सीनेशन के लिए जितने लोगों का लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस ओर काफी तेजी से काम किया जा रहा है। जिलेभर में 57 हजार 264 जीविका दीदियों ने वैक्सीन ली है। सबसे अधिक अस्थावां में 6316 जीविका दीदियों का वैक्सीनेशन हुआ है। जबकि, कराय परसुराय में सबसे कम मात्र 220 दीदियों को टीका पड़ा है।
डीएम योगेन्द्र सिंह ने बताया कि अस्थावां में 6316, बेन में 2688, बिहारशरीफ 3758, बिन्द 2758, चंडी 3716, एकंगरसराय 4759, गिरियक 1827, हरनौत 3236, हिलसा 3353, इस्लामपुर 2760, करायपरसुराय 220, कतरीसराय 1000, नगरनौसा 1651, नूरसराय 2563, परवलपुर 916, रहुई 3082, राजगीर 2651, सरमेरा 3873, सिलाव 4158 और थरथरी में 1979 जीविका दीदियों ने वैक्सीनेशन कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।