जिलेभर में सवा लाख से अधिक बच्चों का हुआ नामांकन
जिलेभर में सवा लाख से अधिक बच्चों का हुआ नामांकन जिलेभर में सवा लाख से अधिक बच्चों का हुआ नामांकन जिलेभर में सवा लाख से अधिक बच्चों का हुआ नामांकन जिलेभर में सवा लाख से अधिक बच्चों का हुआ...
जिलेभर में सवा लाख से अधिक बच्चों का हुआ नामांकन
पहली क्लास में 46 हजार तो छठी में 24 हजार का हुआ नामांकन
जिलेभर में कुल 772 दिव्यांग बच्चे हुए नामांकित
ज़िले में 8 मार्च से शुरू हुआ नामांकन अभियान गुरुवार को हो गया खत्म
फ़ोटो:
एडमिशीन : थरथरी के अस्ता हाईस्कूल में नामांकन लेने वालों बच्चे व शिक्षक।
बिहारशरीफ। हिन्दुस्तान संवाददाता
नालन्दा सूबे में अव्वल हुआ या नहीं, यह तो बाद में पता चलेगा। फिलहाल, इतने कम दिनों में ज़िले में इतना नामांकन पहली बार हुआ है। 8 मार्च से चल रहे प्रवेशोत्सव विशेष नामंकन अभियान में जिलेभर में गुरुवार को अंतिम दिन तक एक लाख 28 हज़ार 684 बच्चों का नामांकन हुआ है।
डीईओ मनोज कुमार ने बताया कि जिलेभर में पहली क्लास में 46 हज़ार 148 तो छठी कक्षा में 24 हज़ार 32 बच्चों का नामांकन हुआ। विशेष नामंकन अभियान में जिलेभर में कुल 772 दिव्यांग बच्चे नामंकित किये गए हैं। जबकि, दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवी, सातवीं और आठवीं क्लास में 22 हज़ार 772 बच्चों का नामंकन हुआ।
डीईओ ने बताया कि प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान की सफलता के लिए ना केवल सभी बीईओ से जवाब तलब किया गया बल्कि दर्जनों हेड मास्टरों को फटकार भी लगाई गई। आखिर सबो की मेहनतों ने रंग लाया और उम्मीद से अधिक नामांकन हुए हैं।
उन्होंने बताया कि शुरुआत में इसकी रिपोर्ट अच्छी नहीं थी। लेकिन, लगातार समीक्षा बैठक, दिशा निर्देश और डांट फटकार का यह नतीजा निकला कि नामांकन पखवारा पूरी तरह सफल साबित हुआ है।
किस प्रखंड में कितना हुआ नामांकन:
अस्थावां-606, बेन-1974, बिहारशरीफ-2443, बिन्द-2642, चंडी- 5512, एकंगरसराय- 5797, गिरियक- 6505, हरनौत-8152, हिलसा-10730, करायप्रसुराय-20193, कतरीसराय-13598, नगरनौसा-197, नूरसराय-11,719, परवलपुर- 11,833, रहुई- 26683,
बच्चों को नामांकन से वंचित रखने वाले हेडमास्टर से स्पष्टीकरण
सूचना के बाद भी निरीक्षण में हेडमास्टर पाए गए फरार
हरनौत। निज संवाददाता
बच्चों को नामांकन से वंचित रखने व सूचना के बावजूद विद्यालय से फरार रहने वाले हेडमास्टर से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार पोद्दार ने बताया कि प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दैली के हेडमास्टर द्वारा घोर लापरवाही बरती गयी है। यहां वर्ग 8 में 53 छात्र नामांकित थे। उन्हें इस बार वर्ग 9 में नामांकन लिया जाना था। 10 से 25 मार्च तक विशेष नामांकन अभियान चलाया गया। इसमें सभी शिक्षकों को सख्त निर्देश दिया गया था कि अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराना सुनिश्चित करें।
बावजूद इस विद्यालय के हेडमास्टर वर्ग नौ में महज 8 छात्रों का नामांकन किया है। इसके पोषक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महेशपुर बेलदरिया के प्रभारी द्वारा नामांकन के लिए 25 छात्रों का सूची उपलब्ध करायी गयी थी। बावजूद मात्र 12 छात्रों का नामांकन लिया गया है। जबकि, विभाग द्वारा निर्देशित है कि पोषक क्षेत्र के प्रभारी द्वारा दिए गए सूची के आधार पर नामांकन कर लिया जाए। बावजूद, इन्होंने नामांकन नहीं किया है।
संकुल समन्वयक सतीशचंद्र राय द्वारा हेडमास्टर की लापरवाही की शिकायत की गई थी। शिकायत के आधार पर हेडमास्टर अरविंद कुमार सिंह को फोन कर निर्देश दिया गया था कि आप विद्यालय में उपस्थित रहें। मैं अभी आपके विद्यालय में आ रहा हूं। बावजूद हेडमास्टर विद्यालय में उपस्थिति बनाकर फरार हो गए। 3 बजकर 20 मिनट पर विद्यालय में बीआरपी सुधीर कुमार, सुनील कुमार एवं मनोज कुमार के साथ निरीक्षण किया गया। उस समय महज एक शिक्षक विद्यालय में उपस्थित थे। वही मध्य विद्यालय बस्ती का निरीक्षण किया गया। वहां विद्यालय में ताला लटका था। दोनों विद्यालय के हेडमास्टर से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिला तो विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।