Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsModern toilet complex and police post will be built in the hospital premises

अस्पताल परिसर में बनेगा आधुनिक शौचालय कॉमप्लेक्स व पुलिस चौकी

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने वीसी के माध्यम से पावापुरी मेडिकल कॉलेज के रोगी कल्याण समिति की बैठक में व्यवस्था की समीक्षा की। इसमें उन्होंने परिसर में ही आधुनिक शौचालय कॉमप्लेक्स बनाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 23 March 2021 07:21 PM
share Share
Follow Us on

अस्पताल परिसर में बनेगा आधुनिक शौचालय कॉमप्लेक्स व पुलिस चौकी

प्रमंडलीय आयुक्त ने पावापुरी मेडिकल कॉलेज के रोगी कल्याण समिति की बैठक में की समीक्षा

बिहारशरीफ/पावापुरी। निज संवाददाता

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने वीसी के माध्यम से पावापुरी मेडिकल कॉलेज के रोगी कल्याण समिति की बैठक में व्यवस्था की समीक्षा की। इसमें उन्होंने परिसर में ही आधुनिक शौचालय कॉमप्लेक्स बनाने संबंधि प्रक्रिया को पूरा करने को कहा। ताकि, बाहर से आने वाले रोगी या उनके परिजनों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए जल्द से जल्द डीपीआर बनाने को कहा है। इसके साथ ही लावारिस शवों की अंत्येष्ठी के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन से मिलकर इसमें सहयोग करने को कहा।

इस आधुनिक शौचालय कॉमप्लेक्स का निर्माण बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) के माध्यम से कराया जाएगा।

समीक्षा के दौरान अस्पताल में मच्छरों के प्रकोप की बातें सामने आयी। उनहोंने इसके लिए फॉगिंग मशीन का क्रय करा कर साफ सफाई के लिए निर्धारित एजेंसी के माध्यम से नियमित फॉगिंग कराने की व्यवस्था को कहा। अस्पताल में नियमित उपाधीक्षक के पदस्थापन के लिए विभाग के माध्यम से कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया। परिसर में जेनेरिक मेडिसिन स्टोर (जन औषधि केंद्र) भी खोजा जाएगा। इसके लिए विभागीय प्रावधान के अनुसार अनुमति लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल की विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने रखने के लिए परिसर में पुलिस चौकी बनाने के लिए इसका प्रस्ताव तुरंत भेजने को कहा। इस बैठक में डीएम योगेंद्र सिंह, प्राचार्य प्रो. डॉ. पीके चौधरी, अधीक्षक डॉ. ज्ञान भूषण व अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें