Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफMobile Lok Adalat Resolves 1803 Cases in Hilsa

चलंत लोक अदालत में निपटाए गए 1803 मामले

चलंत लोक अदालत में निपटाए गए 1803 मामलेचलंत लोक अदालत में निपटाए गए 1803 मामलेचलंत लोक अदालत में निपटाए गए 1803 मामलेचलंत लोक अदालत में निपटाए गए 1803 मामले

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 22 Nov 2024 09:09 PM
share Share

चलंत लोक अदालत में निपटाए गए 1803 मामले फोटो : 22हिलसा02 : हिलसा प्रखंड कार्यालय में चलंत लोक अदालत में शुक्रवार को मामलों का निपटारा करते न्यायकर्मी। हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को अनुमंडल स्तरीय चलंत मोबाइल लोक अदालत लगी। इसमें न्यायिक पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद केशरी, विधि सदस्य डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, सामाजिक सदस्य लालबाबू गिरी ने एक हजार 811 मामलों का निपटारा किया। इस लोक अदालत में दाखिलखारिज के 934 मामले और एलपीसी के 869 समेत एक हजार 803 मामलों का निपटारा हुआ। बैंक ऋण के दो मामले भी इसमें आए। लेकिन, उसका निपटारा नहीं हो सका। न्यायिक पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद केशरी ने बताया कि शिविर के माध्यम से हिलसा अनुमंडल में लोगों के मामले निपटाए गए। मौके पर बीडीओ अमर कुमार, सीओ मो. इकबाल अहमद, थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, आशीष कुमार, बालमुकुंद प्रसाद व अन्य ने इसमें सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें