बाइक से टक्कर के बाद कार सवारों को किया भीड़ के हवाले, जमकर हुआ बवाल
बाइक से टक्कर के बाद कार सवारों को किया भीड़ के हवाले, जमकर हुआ बवालबाइक से टक्कर के बाद कार सवारों को किया भीड़ के हवाले, जमकर हुआ बवालबाइक से टक्कर के बाद कार सवारों को किया भीड़ के हवाले, जमकर हुआ...
बाइक से टक्कर के बाद कार सवारों को किया भीड़ के हवाले, जमकर हुआ बवाल पुलिस नहीं आती तो मॉब लिंचिंग होने की थी आशंका दो पक्षों में हुई मारपीट, कार का शीशा तोड़ा समझाने पहुंचे दो वार्ड पार्षदों के साथ की हाथापाई पुलिस के सामने भी होती रही मारपीट, 2 हिरासत में शहर के टेलीफोन एक्सचेंज के पास हुई घटना फोटो: मारपीट-बिहारशरीफ के टेलीफोन एक्सचेंज के पास गुरुवार को हंगामा कर रहे लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के टेलीफोन एक्सचेंज के पास गुरुवार को कार और बाइक की टक्कर के बाद जमकर बवाल हुआ। कार सवारों को भीड़ ने घेर लिया और जमकर मारपीट की। इसी बीच कार सवार के जानने वाले भी आ धमके। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। हादसे में बाइक सवार युवक को भी चोट लगी है। कार का शीशा तोड़ दिया। कुछ बाइक सवारों के साथ मारपीट की। करीब एक घंटे तक सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। समझाने के लिए पहुंचे दो वार्ड पार्षदों के साथ भी भीड़ में शामिल लोगों ने हाथापाई की। हंगामे की सूचना पर बिहार व लहेरी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के सामने भी मारपीट होती रही। बाद में पुलिस दोनों पक्षों को लेकर बिहार थाने गयी। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। इस मामले में दोनों तरफ से एक-एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इलाज कराने के लिए आया था युवक : नालंदा थाना क्षेत्र के सब्बैत गांव निवासी शहंशाह अपनी बहन तमन्ना का इलाज कराने के लिए बिहारशरीफ आया था। तमन्ना का कहना है कि वह डॉक्टर के क्लीनिक में गयी थी। भाई सड़क किनारे बाइक लगाकर खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार आयी और बाइक में टक्कर मार दी। भाई जख्मी हो गया। विरोध करने पर उसके साथ कार सवारों ने मारपीट की। कार सवारों से हुई मारपीट: कार सवारों का कहना है कि मामूली रूप से बाइक में झटका लगा था। इसके बाद कई लोग जमा हो गये और मारपीट करने लगे। कार में सवार सभी पांच लोगों के साथ मारपीट की। एक युवक को पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। कार का शीशा तोड़ दिया। पुलिस नहीं आती तो मॉब लिंचिंग हो सकती थी। दोनों पक्षों से चल रही पूछताछ : डीएसपी ने बताया कि घटना की सूचना पहुंची तो वहां कुछ लोग मारपीट कर रहे थे। कार का शीशा तोड़ रहे थे। स्थिति को नियंत्रित किया गया। एक पक्ष के सब्बैत गांव निवासी शहशांह व दूसरे पक्ष के पंडित गली निवासी बंटी कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। एक जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।