Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफMNREGA Barbigha and Sheikhopursarai laggards in giving employment

मनरेगा : रोजगार देने में बरबीघा और शेखोपुरसराय फिसड्डी

मनरेगा : रोजगार देने में बरबीघा और शेखोपुरसराय फिसड्डी मनरेगा : रोजगार देने में बरबीघा और शेखोपुरसराय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 17 May 2021 09:11 PM
share Share

मनरेगा : रोजगार देने में बरबीघा और शेखोपुरसराय फिसड्डी

दोनों प्रखंडों के पीओ को डीडीसी ने लगायी फटकार

रोजगार देने में अरियरी और घाटकुसुम्भा प्रखंड अव्वल

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

कोरोना के कारण लगाये गये लॉकडाउन में ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार देने के लिए मनरेगा के तहत शेष अभियान शुरू किया गया है। इसअभियान में मानव दिवस सृजन का लक्ष्य निर्धारित कर मजदूरों को काम देने का आदेश डीडीसी सत्येंद्र प्रसाद सिंह द्वारा दिया गया था। लक्ष्य के अनुरूप रोजगार देने में बरबीघा और शेखोपुरसराय प्रखंड सबसे फिसड्डी है।

इसे गंभीरता से लेते हुए डीडीसी ने दोनों प्रखंडों के पीओ (प्रोग्राम ऑफिसर) को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है। डीडीसी ने कहा कि यदि जॉब देने में सक्रियता नहीं दिखायी गयी तो पीओ पर कार्रवाई होगी। रोजगार देने में अरियरी और घाटकुसुम्भा सबसे अव्वल है। डीडीसी ने बताया कि अरियरी में 37,289 मानव दिवस का सृजन का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से 2362 परिवारों को रोजगार दिया गया है। इसी तरह बरबीघा में लक्ष्य 32,206 के विरुद्ध 699, चेवाड़ा में 37,490 लक्ष्य के विरुद्ध 1336, घाटकुसुम्भा में लक्ष्य 39,360 के विरुद्ध 1747, शेखपुरा में 35,717 लक्ष्य के विरुद्ध 2065 तथा शेखोपुरसराय में लक्ष्य 32,844 के मुकाबले 675 परिवारों को काम दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें