विधायक ने 300 दिव्यांगों को दी ट्राइ साइकिल व सहाय उपकरण
विधायक ने 300 दिव्यांगों को दी ट्राइ साइकिल व सहाय उपकरणविधायक ने 300 दिव्यांगों को दी ट्राइ साइकिल व सहाय उपकरणविधायक ने 300 दिव्यांगों को दी ट्राइ साइकिल व सहाय उपकरणविधायक ने 300 दिव्यांगों को दी...

विधायक ने 300 दिव्यांगों को दी ट्राइ साइकिल व सहाय उपकरण सरमेरा प्रखंड मुख्यालय में बिंद और सरमेरा प्रखंड के दिव्यांगों को दिया गया सामान फोटो : एमएलए : सरमेरा प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को सहाय उपकरण शिविर में लोगों को योजनाओं की जानकारी देते विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार व अन्य। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को अस्थावां के विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने बिंद और सरमेरा प्रखंड के 300 दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को ट्राइ साइकिल, मोटराइज्ड साइकिल व अन्य सहाय उपकरण बांटे। उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगों व वृद्धजनों के लिए काफी चिंतित है। उनके लिए कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही है। इस तरह के लोग प्रखंड कार्यालय के माध्यम से आवेदन दें। जांच के बाद उपयुक्त लाभुकों को इसका लाभ दिया जाएगा। मौके पर , प्रमुख संकेत कुमार, बीडीओ रौशन भूषण, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद, नालंदा जिला परिषद के उपाध्यक्ष नरोत्तम कुमार, सरमेरा पूर्वी जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार सिंह, नगर पंचायत सरमेरा के कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार, पंचायत समिति सदस्य शिवशंकर कुमार, विजय कुमार सिंह, बलराम प्रसाद, पलटन राम, शिक्षक गुड्डू कुमार, ध्रुव कुमार, मनीष कुमार, चंदन व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।