Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsMiddle-aged corpse recovered from puddle

पोखर से अधेड़ की लाश बरामद

नूरसराय के अंधना गांव के पास मिला शवपोखर से अधेड़ की लाश बरामदपोखर से अधेड़ की लाश बरामदपोखर से अधेड़ की लाश बरामदपोखर से अधेड़ की लाश बरामदपोखर से अधेड़ की लाश बरामदपोखर से अधेड़ की लाश बरामदपोखर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 15 May 2021 08:41 PM
share Share
Follow Us on

नूरसराय के अंधना गांव के पास मिला शव

शव से आ रही थी बदबू, नहीं हुई पहचान

फोटो:

नूरसराय01-नूरसराय के अंधना गांव के पास शव को देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़।

नूरसराय। निज प्रतिनिधि

थाना क्षेत्र के अंधना गांव के पास शनिवार की सुबह पानी भरे पोखर से करीब 50 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया। लाश से बदबू निकल रही थी। शव पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को पोखर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। स्थानीय लोग हत्या कर लाश को पोखर में फेंक देने की आशंका जता रहे थे।

सुबह में ग्रामीणों ने पोखर में छहला रही लाश देखी। शोर मचने पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गयी। पुलिस के पहुंचने के बाद लाश निकाली गयी। शव से इतनी बदबू आ रही थी कि लोगों पीछे हटना पड़ना। स्थानीय लोग मृतक की पहचान नहीं कर रहे हैं। कुछ लोग पानी में गिरकर मौत होने तो कुछ लोग दूसरी जगह हत्या कर लाश को पोखर में फेंक देने की चर्चा कर रहे थे। थानाध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी ने बताया कि शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि मौत कैसे हुई। शव चार-पांच दिन पुराना लगता है। पहचान करने की कोशिश चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें