विक्षिप्त अधेड़ ने लाठी से मार 4 लोगों का सिर फोड़ा
विक्षिप्त अधेड़ ने लाठी से मार 4 लोगों का सिर फोड़ा विक्षिप्त अधेड़ ने लाठी से मार 4 लोगों का सिर फोड़ा विक्षिप्त अधेड़ ने लाठी से मार 4 लोगों का सिर फोड़ा
विक्षिप्त अधेड़ ने लाठी से मार 4 लोगों का सिर फोड़ा शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानसिक रूप से विक्षिप्त एक अधेड़ ने हमला कर चार लोगों का सिर फोड़ दिया है। घटना नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 जमालपुर बिगहा स्थित मियां पोखर के पास की है। दरसल, एक अधेड़ व्यक्ति सवारी गाड़ी से शेखपुरा की ओर आ रहा था। इसी दौरान मियां पोखर के समीप वाहन से कूद गया और राहगीरों पर हमला करने लगा। इस दौरान अधेड़ ने एक महिला सफाईकर्मी पर हमला बोल दिया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह महिला को उससे छुड़ाया। उसके बाद उसने लाठी से कई राहगीरों को पीटना शुरू कर दिया। जमालपुर मोहल्ला निवासी पवन कुमार और काम कर रहे एक मजदूर को जख्मी कर दिया। इसके अलावा घटना में दो अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं। बाद में नाराज लोगों ने विक्षिप्त अधेड़ की पिटाई करने के बाद दोनों हाथ बांध दिये और डायल 112 के हवाले कर दिया। अधेड़ की पहचान लोदीपुर के बेलदरिया टोला निवासी रामप्रवेश चौहान के रूप में की गयी है। हालांकि, परिजनों के आने के बाद विक्षिप्त को परिजनों को सौप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।