एमडीएम स्टॉक पंजी के निरीक्षण को बनी टीम
एमडीएम स्टॉक पंजी के निरीक्षण को बनी टीमएमडीएम स्टॉक पंजी के निरीक्षण को बनी टीमएमडीएम स्टॉक पंजी के निरीक्षण को बनी टीमएमडीएम स्टॉक पंजी के निरीक्षण को बनी टीमएमडीएम स्टॉक पंजी के निरीक्षण को बनी...
एमडीएम स्टॉक पंजी के निरीक्षण को बनी टीम
कोरोना काल में बन्द स्कूलों में कितने बच्चों को मिला खाद्यान्न अब कितना शेष, होगी जांच
सभी प्रखंडों के लिए 20 टीमों का डीईओ ने किया गठन
बीईओ के अलावा बीआरपी को टीम में किया गया है शामिल
सोमवार से स्कूलों में निरीक्षण होने की है उम्मीद
बिहारशरीफ। हिन्दुस्तान संवाददाता
कोरोना काल के समय जब स्कूल बंद थे, उस समय कितने बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना का लाभ दिया गया। अब उसकी बड़े पैमाने पर जांच होगी। उस समय बच्चों को दिए गए मध्याह्न भोजन के स्टॉक पंजी के निरीक्षण को अब टीम बनी है। उद्देश्य यह है कि कोरोना काल मे बन्द स्कूलों में कितने बच्चों को खाधान्न दिया गया और अब कितना शेष बचा है। इसी की जांच के लिए डीईओ मनोज कुमार ने सभी प्रखंडों के लिए 20 टीम का गठन किया है। उसमे सभी प्रखंडों के बीईओ के अलावा बीआरपी को टीम में शामिल किया गया है। कहा जा रहा है कि शनिवार तक जिलेभर में प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान चलेगा। उसके बाद सोमवार से निरीक्षण का काम शुरू किया जाएगा।
डी ई ओ मनोज कुमार ने बताया कि सरमेरा प्रखंड के स्कूलों को आस्थावां के बीईओ व मध्यान भोजन के बीआरपी जांच करेंगे। इसी तरह परवलपुर के स्कूलों को बेन के बीईई, बिन्द के स्कूलों को बिहारशरीफ के बीईओ, बिहारशरीफ के स्कूलों को बिन्द के बीईओ, इस्लामपुर के स्कूलों को एकंगरसराय, कतरीसराय के स्कूलों को गिरियक, रहुई के स्कूलों को हरनौत, करायपरसुराय के सकुलों को हिलसा, एकंगरसराय के इस्लामपुर, हिलसा के करायप्रसुराय, गिरियक के कतरीसराय, भरथरी के नूरसराय, बेन के परवलपुर, हरनौत के रहुई, सिलाव के राजगीर, अस्थावां के सरमेरा, राजगीर के सिलाव, नूरसराय के तरथरी, चंडी के नगरनौसा और नगरनौसा के स्कूलों को चंडी के बीईओ व मध्याह्न भोजन के पीआरपी जांच करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।