बाजार समिति में मेयर व उप-मेयर ने मछली मंडी का किया उद्घाटन
बाजार समिति में मेयर व उप-मेयर ने मछली मंडी का किया उद्घाटनबाजार समिति में मेयर व उप-मेयर ने मछली मंडी का किया उद्घाटनबाजार समिति में मेयर व उप-मेयर ने मछली मंडी का किया उद्घाटनबाजार समिति में मेयर व...
बाजार समिति में मेयर व उप-मेयर ने मछली मंडी का किया उद्घाटन आधुनिक सुविधाओं से लैस नई मछली मंडी बनी विक्रेताओं की पसंद बिहारशरीफ में मछली मंडी को मिली स्थाई जगह, व्यापारी खुश बाजार समिति क्षेत्र बना व्यापारियों और किसानों का नया केंद्र फोटो: नई मछली मंडी : बाजार समिति प्रांगण में रविवार को नई मछली मंडी का उद्घाटन करतीं मेयर अनीता देवी और उपमहापौर आयशा शाहीन व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। रविवार को बिहारशरीफ के बाजार समिति प्रांगण में मेयर अनीता देवी और उप-महापौर आयशा शाहीन ने संयुक्त रूप से नई मछली मंडी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मछली विक्रेताओं राजीव कुमार रंजन, विजय प्रसाद, किरण कुमार, विनय केवट और विरण केवट ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। मंच संचालन वार्ड पार्षद अली अहमद और पप्पू यादव ने किया। मेयर अनीता देवी ने कहा कि लंबे समय से मछली विक्रेताओं को स्थायी बाजार का इंतजार था। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बने जिला मछली थोक बिक्री केंद्र में एक ही छत के नीचे सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि बाजार समिति क्षेत्र न केवल व्यवसायियों, बल्कि किसानों के लिए भी एक बड़ा केंद्र है, जहां अब सब्जी और मछली एक ही परिसर में खरीदी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि शहर को व्यवस्थित और योजनाबद्ध तरीके से विकसित करने का काम जारी है। उपमहापौर आयशा शाहीन ने इस नई पहल को व्यवसाय और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बताते हुए कहा कि इस बाजार की सुविधाओं का सही उपयोग करें। उन्होंने सभी समुदायों से एकजुट होकर व्यवसाय को बढ़ावा देने और शहर में अमन-शांति का संदेश फैलाने की अपील की। कार्यक्रम में मौजूद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिलीप कुमार ने इस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि मछली मंडी को स्थाई बाजार मिलने से विक्रेताओं और खरीदारों दोनों को सुविधाएं होंगी। शहर और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को भी इससे लाभ मिलेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि फुटपाथी दुकानदारों को भी स्थाई जगह उपलब्ध कराई जाए। पूर्व विधायक रवि ज्योति ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हुए विकास की प्रशंसा करते हुए फुटपाथ विक्रेताओं के लिए अलग व्यवस्था की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अगर सभी व्यवसायों के लिए अलग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया, तो शहर की एक नई तस्वीर उभरेगी। इस स्थाई मंडी के निर्माण से मछली विक्रेताओं में खुशी है। मछली विक्रेता संघ के सदस्यों ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने बताया कि यहां 27 थोक विक्रेताओं के लिए अलग दुकानें तैयार की गई हैं। साथ ही, खुदरा विक्रेताओं के लिए भी पर्याप्त स्थान दिया गया है। मछलियों को संरक्षित करने के लिए वातानुकूलित भवन की भी व्यवस्था की गई है, जिससे व्यापार को सुगम बनाने में सहायता मिलेगी। मौके पर वार्ड पार्षद शोभा देवी, गुलमली पासवान, सोनू कुमार सहित कई पार्षद मौजूद थे। जिन्होंने इस नई मंडी को मछली व्यवसाय के लिए मील का पत्थर बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।