कपड़ा दुकान में भीषण आग, 12 लाख का नुकसान
पेज तीन लीड : कपड़ा दुकान में भीषण आग, 12 लाख का नुकसान कपड़ा दुकान में भीषण आग, 12 लाख का नुकसान कपड़ा दुकान में भीषण आग, 12 लाख का नुकसान
कपड़ा दुकान में भीषण आग, 12 लाख का नुकसान हिलसा थाना क्षेत्र के योगीपुर बाजार की घटना दमकल की 3 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू, कारण स्पष्ट नहीं फोटो : हिलसा01-हिलसा थाना क्षेत्र के योगीपुर बाजार में गुरुवार को जले सामान को देखते ग्रामीण। हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के योगीपुर बाजार में बुधवार की रात कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गयी। आग इतनी भयंकर थी कि स्थानीय लोग बुझाने की हिम्मत नहीं कर पाएं। दमकल की तीन गाड़ियों व अग्निशमन कर्मियों ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है। लोग शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जता रहे हैं। दुकान असाढ़ी गांव निवासी प्रमोद कुमार की है। उन्होंने 12 लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने की आशंका जतायी है। घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है। परिवार की सारी जमा-पूंजी इस अग्निकांड में जल गयी। गयी। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच चल रही है। रात को 2 बजे मिली सूचना: दुकान संचालक ने बताया कि बुधवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गये। रात को करीब दो बजे पड़ोस के लोगों ने देखा कि दुकान से धुआं निकल रहा है। कुछ लोग आग लगने के शक में दुकान के पास पहुंचे। उन्हें फोन से सूचना दी। किसी तरह दुकान का शटर खोला गया तो अंदर से आग की तेज लपटें निकलने लगी। किसी की आग बुझाने की हिम्मत नहीं हुई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची। तीन-चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कर्ज लेकर लाये थे सामान : पीड़ित ने बताया कि लगन को देखते हुए कर्ज लेकर दुकान में कपड़े लाकर रखे थे। उम्मीद थी कि मुनाफे से कर्ज चुकता कर देंगे। 12 लाख रुपये के कपड़े व फर्नीचर जल गये। 15 हजार रुपये नगद भी जल गये। दुकान में एक भी सामान उपयोग के लायक नहीं बचा है। सूचना पाकर मुख्य पार्षद धनंजय कुमार के अलावा उमेश यादव, संजय भदानी, रणवीर यादव उर्फ बबलू कुमार आदि मौके पर पहुंचे। दुकानदार से मिलकर उनका दुख बांटा और प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।