धू-धू कर जल गयीं शहर के चाइना बाजार की 8 दुकानें, अन्य 3 में भी क्षति, ढाई करोड़ का नुकसान
धू-धू कर जल गयीं शहर के चाइना बाजार की 8 दुकानें, अन्य 3 में भी क्षति, ढाई करोड़ का नुकसानधू-धू कर जल गयीं शहर के चाइना बाजार की 8 दुकानें, अन्य 3 में भी क्षति, ढाई करोड़ का नुकसानधू-धू कर जल गयीं शहर...
धू-धू कर जल गयीं शहर के चाइना बाजार की 8 दुकानें, अन्य 3 में भी क्षति, ढाई करोड़ का नुकसान बाजार में कहीं भी नहीं लगा है अग्निशमन यंत्र, नियमों की हो रही अनदेखी बाजार में 100 से अधिक मोबाइल मरम्मत व सामान की हैं दुकानें शॉर्ट सर्किट से आग लगने की लोग जता रहे आशंका आग पर काबू पाने में लगा 14 दमकल को 5 घंटा दोपहर तक उठता रहा धुआं, बचे सामान निकालने में जुटे रहे दुकानदार फोटो : आग 01 : बिहारशरीफ चाइना बाजार में शनिवार को आग बुझाते दमकलकर्मी। आग 02 : बिहारशरीफ चाइना बाजार में आग लगने के बाद मोबाइल दुकान से उठती लपटें। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। शहर के लहेरी थाना क्षेत्र की रामचंद्रपुर मछली मंडी के पास चाइना बाजार में शनिवार की अहले सुबह भीषण आग लग गयी। इसमें ढाई करोड़ का नुकसान हुआ। बाजार की आठ दुकानें पूरी तरह से खाक हो गयीं। वहीं अन्य तीन में काफी क्षति हुई है। बाजार की किसी भी दुकान में अग्निशमन यंत्र नहीं लगा है। यहां जमकर नियमों की अनदेखी हो रही है। जबकि, इस बाजार में 100 से अधिक मोबाइल मरम्मत व सामान की दुकानें हैं। लोग शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जता रहे हैं। आग इतनी भीषण थी कि उसपर काबू पाने में 14 दमकल गाड़ियों को पांच घंटा से अधिक समय लगा। दोपहर तक जली दुकानों से धुआं उठता रहा। वहीं आस-पास के दर्जनों दुकानदार अपने बचे सामान को बाहर निकालने में लगे रहे। गनीमत रही कि दमकल कर्मियों की तत्परता से आग के फैलाव को रोकने में सफलता मिली। इससे अन्य दुकानों के साथ साथ भवन के अन्य मंजिलों पर तीन बैंकों की शाखाएं हैं। साथ ही, रामचंद्रपुर पोस्ट ऑफिस भी इसी बाजार में चल रहा है। धुआं उठता देख लोगों ने पुलिस को दी सूचना : सुबह में टहलने के लिए निकले लोगों ने बाजार की बंद दुकानों से धुआं निकलता देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन दस्ता का दमकल पहुंचते-पहुंचते आग की लपटें तेज हो गयीं। एक-एक कर आठ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों में अधिकतर प्लास्टिक व अन्य ज्वलनशील पदार्थ ही थे, इस कारण आग ने भयावह रूप ले लिया। अगलगी की घटना की सूचना पर पहुंचे दुकानदारों में घंटों आपाधापी मची रही। जिनकी दुकानें आग के संपर्क में आयीं, वे आग बुझाने और जिनके बचे थे वे सामान निकालने में लगे थे। कलेजा पीटते रह गये दुकानदार : मोबाइल दुकानदार मुकेश कुमार की दुकान में लगभग 15 लाख का सामान खाक हो गया। इसी तरह, रवि कुमार शुक्ला का 40 लाख, मुकेश कुमार रजक का 15 लाख व अन्य दुकानदारों को लाखों की क्षति हुई है। दुकानदार घटना के बाद कलेजा पीट रहे हैं। बाजार में मानकों की हो रही अनदेखी : इस बाजार में मानकों की पूरी तरह से अनदेखी हो रही है। स्थानीय राकेश कुमार, पप्पू कुमार, आशीष कुमार, साधु प्रसाद व अन्य ने बताया कि बाजार में कहीं भी अग्निशमन यंत्र नहीं लगा है। आग पर काबू पाने के लिए बालू भरी बाल्टी या अन्य उपाय भी कहीं नजर नहीं आते हैं। बाजार के चारों तरफ मोबाइल कवर, बैट्री, केबल, स्क्रीन, स्क्रीन गार्ड, मेमोरी कार्ड, सिम, स्पीकर, साउंड बॉक्स, टच स्क्रीन व अन्य सामान की 100 से अधिक दुकानें हैं। वहां रात के 10 बजे तक लोगों की भीड़ रहती है। दोपहर में बाजार में पैदल जाना तक मुश्किल होता है। हद तो यह कि पैसों के लालच में मकान मालिक द्वारा सीढ़ी और गलियारे में भी दुकानें सजती हैं। इनकी जलीं दुकानें : मुकेश कुमार की मुकेश मोबाइल, रवि कुमार शुक्ला की मोबाइल क्लीनिक, महादेव मोबाइल, सन्नी इंटरप्राइजेज एंड आधार कार्ड सेंटर, क्विक सर्विस व अन्य। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि अब तक आठ दुकानें पूर्ण तो तीन आंशिक रूप से जलने की सूचना है। तीन दुकानदारों ने 70 लाख रुपए नुकसान का आवेदन दिया है। मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। संभावना व्यक्त की जा रही है शॉट सर्किट से आग लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।