आरा मिल में आग लगने से जल गयी 8 लाख की संपत्ति
आरा मिल में आग लगने से जल गयी 8 लाख की संपत्तिआरा मिल में आग लगने से जल गयी 8 लाख की संपत्तिआरा मिल में आग लगने से जल गयी 8 लाख की संपत्ति
हिलसा शहर के योगीपुर रोड में हुआ हादसा पटाखे की चिंगारी या शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका दमकल की तीन गाड़ियों ने घंटों की मेहनत के बाद पाया काबू फोटो: हिलसा01-हिलसा के योगीपुर रोड में सोमवार को जली लकड़ियों को हटाते मजदूर। हिलसा, निज प्रतिनिधि। शहर के योगीपुर रोड में रविवार की रात आरा मिल में आग लग गयी। सोमवार को तड़के पड़ोसियों ने आग की लपटें निकलती देखी तो संचालक को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक करीब आठ लाख रुपये की संपत्ति जल चुकी थी। महंगी लकड़ियों के साथ कई उपकरण भी जल गये थे। आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। लोग पटाखे की चिंगारी या शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जता रहे हैं। पीड़ित किसान टिम्बर के संचालक नवल मिस्त्री ने बताया कि रविवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गये थे। सुबह साढ़े चार बजे पड़ोसियों ने बताया कि आग लग गयी है। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गयी। आग इतनी भयानक थी कि किसी ने बुझाने की हिम्मत नहीं की। इसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना में लकड़ी चीरने वाली मशाीन, डीजल मशीन, मोटर, सखुआ, सांगवान, सीसम आदि महंगी लकड़ियां जल गयी। करीब आठ लाख रुपये के नुकसान का अंदेशा है। आसपास के लोगों की माने तो रात के दो बजे एक बारात वहां से गुजर रही थाी। बाराती पटाखा भी फोड़ रहे थे। हो सकता है कि पटाखे की चिंगारी से आग लगी होगी। घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन को सूचना देकर मुआवजा की मांग की है। मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, बढ़ई संघ के अध्यक्ष शिवकुमार उर्फ शिवजी, सूरज कुमार आदि ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनके दुख को बांटने की कोशिश की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।