Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsMassive Faith Surge at Makar Mela Over 100 000 Devotees Wrestling Competitions and Cultural Festivities

मकर मेला में उमड़ा आस्था का सैलाब

मकर मेला में उमड़ा आस्था का सैलाबमकर मेला में उमड़ा आस्था का सैलाबमकर मेला में उमड़ा आस्था का सैलाबमकर मेला में उमड़ा आस्था का सैलाबमकर मेला में उमड़ा आस्था का सैलाबमकर मेला में उमड़ा आस्था का सैलाब

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 15 Jan 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on

मकर मेला में उमड़ा आस्था का सैलाब दूसरे दिन भी एक लाख श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दम खेल-तमाशों और दुकानों से गुलजार हुआ राजगीर सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने किया लोगों का मनोरंजन फोटो: मेला01-राजगीर मकर मेला में बुधवार को लाठियां खरीदते लोग। मेला02-राजगीर मकर मेला में बुधवार को दंगल में दम दिखाते पहलवान। मेला03-राजगीर मकर मेला में बुधवार को श्रद्धालुओं के बीच किया गया खिचड़ी का वितरण। राजगीर, निज प्रतिनिधि। धार्मिक नगरी राजगीर में बुधवार को भी आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। दूसरे दिन भी एक लाख से अधिक लोगों ने गर्म कुंडों में डुबकी लगायी। श्रद्धालुओं की कतार काफी लंबी थी। इन्हें नियंत्रित करने में पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट गये। रात को दो बजे से ही श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गयी थी। विभिन्न मंदिरों में भी पूजा करने वालों की भीड़ लगी रही। राजगीर शहर खेल-तमाशों व तरह-तरह की दुकानों से पट गया है। खाने-पीने व श्रृंगार की दुकानों पर लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है। दिन के समय स्कूली छात्र तो शाम के समय सुप्रसिद्ध कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। बुधवार को दंगल प्रतियोगिता में देशभर के नामी पहलवानों ने दम दिखाया। मेले में खूब बिकी लाठियां: मकर मेला के दौरान लाठी खरीदना काफी पुरानी परंपरा है। लोग यहां से लाठी खरीदकर अपने घर ले जाते हैं। पुराने समय पर रक्षा के लिए लाठी बेहद जरूरी होता था। अलग-अलग तरह की लाठियां लेकर दूर से दूर से दुकानदार मेले में पहुंचते हैं। इस बार भी मेले में लाठियां बड़ी सख्या में बिक रही है। दूर-दूर के जिलों से आने वाले लोग भी लाठी खरीद रहे हैं। खिचड़ी का हो रहा वितरण : मेला में श्री जैन श्वेतांबर भंडार तीर्थ कर्मचारी संघ की ओर से कुंड क्षेत्र में खिचड़ी, वस्त्र, कंबल का वितरण किया गया। साथ ही 200 पैकेट चूड़ा, गुड़, तिलकुट, मस्का आदि का भी वितरण किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस सेवा का लाभ उठाया। इस कार्य में देबू महाराज, सुरेश चन्द्र कोठारी, भरत भाई मेहता, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, राजीव जैन, पियूष कोठारी, रंजन कुमार, अजय कुमार, सतेन्द्र कुमार, सुभाष कुमार, भूषण कुमार, रघुनन्दन पाण्डेय, मच्चन उपाध्याय, अशोक पासवान, कैलाश उपाध्याय आदि का सहयोग रहा। संजीव कुमार जैन ने बताया कि कर्मचारी संघ की ओर से पिछले 25-30 वर्षों से सेवा कार्य किया जा रहा है। इसमें सभी लोगों का सहयोग सदैव मिलता रहा है। दो दिवसीय दंगल की हुई शुरुआत: बुधवार को मेला मैदान में दो दिवसीय दंगल की शुरुआत की गयी। मगध साम्राज्य की राजधानी राजगीर की पहचान बन चुके दंगल में कई पहलवानों ने दांव-पेंच दिखाया। महिला व पुरुष वर्ग की कुश्ती देखने के लिए हजारों लोग जुटे। अपर समाहर्ता मंजीत कुमार ने बताया कि इस मेले का अपना महत्व है। इसा स्वरूप हर साल बढ़ता जा रहा है। मगध सम्राट जरासंध की नगरी में दर्जनों पहलवान दंगल में भाग लेने पहुंचे हैं। मौके पर सहायक समाहर्ता तुषार कुमार, एसडीओ कुमार ओमकेश्वर, डीएसपी सुनील कुमार सिंह, डीसीएलआर उपेंद्र सिंह, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ अनुज कुमार, मुख्य पार्षद जीरो देवी, उप मुख्य पार्षद मुन्नी देवी, साबो देवी, अनुपम कुमार, मुकेश यादव, गोपाल सिंह, गोलू यादव, अशोक यादव, श्रवण कुमार, नीति राज, सूरज यादव, निरंजन मालाकार, प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे। दंगल में तनु, स्मिता, रवि, राकेश अम्बानी, उदय वीर, जुगनू, धनमंती, छोटू, चंदन, विभीषण, गोलू, बिट्टू, छोटू, मनीष आदि पहलवानों ने भाग लिया। फूड प्रोसेसिंग से संबंधित स्टॉल बने आकर्षण: मकर मेला में फूड प्रोसेसिंग जैसे जैम, जैली, अचार, मुरब्बा, नारियल लड्डू, मशरूम पापड़ आदि के स्टॉल लोगों के आकर्षण का केन्द्र बन गये हैं। प्रज्ञा कृषक हित समूह, तिलैया के अध्यक्ष वीर अभिमन्यु सिंह ने बताया कि आज 90 प्रतिशत ग्रामीण महिलाएं कृषि पर आधारित होने के बावजूद गरीब हैं। खेती से उनकी आमदनी इतनी नहीं हो पाती है जिससे वह अपना घर चला सकें। इन उत्पादों के निर्माण से इनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। मेले में पहुंचने वाले लोगों को जैम और जेली का स्वाद भा रही है। इसके अलावा, अचार, चटपटी कैंडी, चिप्स व पापड़ आदि उत्पाद भी काफी संख्या में बिक रहे हैं। समूह की सदस्य रिंकी कुमारी ने बताया कि टमाटर, मशरुम, आंवला, आम, मिक्स, बड़हर, ओल, मिर्च, नींबू का अचार, आंवला व अदरक की कैंडी, केला का चिप्स व मशरूम का पापड़ मिल रहा है। अन्य महिला सदस्यों में मंजू देवी, अंजू देवी, अमृता कुमारी, पूनम कुमार, सुनीता देवी, विभा देवी आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें