बिन्द बाजार में मास्क चेकिंग तो सरमेरा में दिखी भीड़
बिन्द बाजार में मास्क चेकिंग तो सरमेरा में दिखी भीड़ बिन्द बाजार में मास्क चेकिंग तो सरमेरा में दिखी...
बिन्द बाजार में मास्क चेकिंग तो सरमेरा में दिखी भीड़
फोटो:
सरमेरा बाजार: सरमेरा बाजार में लोगों की भीड़, न मास्क न सामाजिक दूरी।
सरेमरा/बिन्द। निज संवाददाता
बिंद बाजार में लोगों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही। सख्ती के बावजूद सरमेरा, हरनौत व अन्य बाजार में लोग बेखौफ होकर घूम रहे हैं। वहीं बिंद बाजार में ऐसे लोगों से सख्ती करने बीडीओ सूरज कुमार दल बल के साथ सड़क पर दिखे। बिन्द बाजार व बेनार-सकसोहरा मार्ग पर दो घंटे तक मास्क चेकिंग किया। इस दौरान लोगों में हड़कंप मच गया। उनके आते ही अनावश्यक समानों की खुली दूकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। बाजार में बिना मास्क पहने घूम रहे 50 लोगों से 2 हजार 500 रुपए जुर्माना भी वसूला।
बीडीओ सूरज कुमार व सीओ राजीव रंजन पाठक ने कहा कि कोरोना संक्रमण की शृंख्ला को तोड़ने के लिए सख्ती की जा रही है। लेकिन, सबों से खुद ही इन नियमों का पालन करने की अपील की। ताकि, कोरोना को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो लोग मास्क नहीं पहन रहे वे अपनी जिन्दगी के साथ साथ दूसरों की जिन्दगी भी खतरे में डाल रहे हैं। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बाजार में बेवजह मटरगश्ती करने वाले दर्जनों युवाओं से उठक बैठक कराया। बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया। थानाध्यक्ष ने वाहन चालकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिग व अन्य गाइडलाइन का पालन करने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।