Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफMalnutrition Negative patient kept with infected

कुव्यवस्था: निगेटिव रोगी को रखा गया संक्रमित के साथ

कुव्यवस्था: निगेटिव रोगी को रखा गया संक्रमित के साथकुव्यवस्था: निगेटिव रोगी को रखा गया संक्रमित के साथकुव्यवस्था: निगेटिव रोगी को रखा गया संक्रमित के साथकुव्यवस्था: निगेटिव रोगी को रखा गया संक्रमित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 21 April 2021 07:22 PM
share Share

कुव्यवस्था: निगेटिव रोगी को रखा गया संक्रमित के साथ

पावापुरी। निज संवाददाता

मेडिकल कॉलेज में कोई रोगी की परिजनों के गुहार का भी कोई असर नहीं दिखता। गुहार लगाने के बाद भी निगेटिव रोगी को कोरोना संक्रमित के साथ रखा गया। कतरीसराय निवासी रामसहाय प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की रात 12 बजे रोगी को निगेटिव बताया गया। इसके बाद इसको पॉजिटिव मरीजों के साथ नहीं रख कर के निगेटिव दो नंबर वार्ड में भर्ती कराए जाने की बात कही गयी। लेकिन, बुधवार की शाम तक उसे दो नंबर वार्ड में भर्ती कराने में किसी ने कोई मदद नहीं की। मजबूरन पॉजिटिव मरीजों के वार्ड नंबर 4 में ही रहना पड़ रहा है। रामसहाय प्रसाद ने कहा कि खाना तो आता है। लेकिन, कोई भी डॉक्टर यहां देखने नहीं आते हैं। नर्सों के भरोसे ही यहां के संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। जल्दी सेवा नहीं सुधारी गई तो स्थिति और खराब हो सकती है।

जहानाबाद जिला के घोसी से आयी मोहम्मद अख्तर की बेटी का पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि बेटी को लेकर यहां इलाज के लिए आए हैं। बुधवार को उनकी आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया। लेकिन शाम तक रिपोर्ट नहीं आयी। खाना पानी तो ठीक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें