मकर मेला : लगेगी उत्पादों की प्रदर्शनी, बेहतर उपज के लिए मिलेगा इनाम
मकर मेला : लगेगी उत्पादों की प्रदर्शनी, बेहतर उपज के लिए मिलेगा इनाममकर मेला : लगेगी उत्पादों की प्रदर्शनी, बेहतर उपज के लिए मिलेगा इनाममकर मेला : लगेगी उत्पादों की प्रदर्शनी, बेहतर उपज के लिए मिलेगा...
मकर मेला : लगेगी उत्पादों की प्रदर्शनी, बेहतर उपज के लिए मिलेगा इनाम पशु प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी, पालकों को किया जाएगा सम्मानित राजगीर में 14 से 21 तक लगने वाले मेले की तैयारी में जुटा कृषि विभाग बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। 14 जनवरी से राजगीर में लगने वाले ऐतिहासिक मकर मेले में इसबार कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी। खास यह कि प्रदर्शनी में बेहतर उपज के लिए तीन किसानों को इनाम दिया जाएगा। इतना ही नहीं 20 जनवरी को पशु मेला सह पशु प्रदर्शनी भी लगेगी। अच्छे नस्ल के मवेशी पालकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। कृषि विभाग तैयारी में जुटा है। डीएओ राजीव कुमार बताते हैं कि उत्पाद प्रदर्शनी में टमाटर, बैगन, फूलगोवी, ब्रोकली, शिमला मिर्च, मटर समेत 15 उत्पादों को शामिल किया गया है। प्रदर्शनी में पहले स्थान पर रहने वाले किसान को 1000 रुपया, द्वितीय को 750 रुपया तथा तृतीय को 500 रुपए नगद इनाम दिया जाएगा। प्रदर्शनी में शामिल होने के इच्छुक किसान अपनी पंचायत के कृषि समन्वयक या जिला कृषि कार्यालय में आकर आवेदन कर सकते हैं। किसान चाहें तो 14 जनवरी को राजगीर में भी प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए निबंधन करा सकते हैं। इसी प्रकार, पशु प्रदर्शनी में शामिल होने वाले पालक निबंधन कराने के लिए कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पशु प्रदर्शनी में पहले स्थान पाने वाले पालक को 10 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले को आठ हजार तथा तृतीय स्थान वाले को छह हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।