भीषण ठंड के बाद भी राजगीर में डुबकी लगाने के लिए लगी रही कतार
भीषण ठंड के बाद भी राजगीर में डुबकी लगाने के लिए लगी रही कतारभीषण ठंड के बाद भी राजगीर में डुबकी लगाने के लिए लगी रही कतारभीषण ठंड के बाद भी राजगीर में डुबकी लगाने के लिए लगी रही कतारभीषण ठंड के बाद...
शुक्रवार को भी हजारों लोगों ने लगायी कुंडों में डुबकी खेल-तमाशों व कार्यक्रमों की भरमार, दूर-दूर से आ रहे लोग विभिन्न खेलों व प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दम फोटो: मकर मेला-राजगीर के स्टेट गेस्ट हाउस के मैदान में कबड्डी खिलाड़ियों से मिलते एसडीओ कुमार ओमकेश्वर। राजगीर, हिन्दुस्तान टीम। भीषण ठंड के बावजूद भी मकर मेला में लोगों की भीड़ जुट रही है। गर्म कुंडों में डुबकी लगाने के लिए कतार लगी रही। शुक्रवार को भी हजारों लोगों ने आस्था के प्रतीक इन कुंडों में डुबकी लगायी। खेल-तमाशों के साथ मेले में कार्यक्रमों की भरमार है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकार लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। मेले में देश के विभिन्न हिस्सों के लोग आ रहे हैं। मकर मेला के दौरान छात्रों के बीच कई तरह के खेल व अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें नालंदा के साथ अन्य जिलों के खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। भीड़ के कारण सुबह में यातायात व्यवस्था चरमरा गयी। कुंड क्षेत्र में तो तिल धरने की भी जगह नहीं थी। कबड्डी में खिलाड़ियों ने दिखाया दम : स्टेट गेस्ट हाउस के मैदान में क्रिकेट, फुटबॉल व कबड्डी खेल का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इससे पहले एसडीओ कुमार ओमकेश्वर, डीसीएलआर उपेन्द्र सिंह, वार्ड पार्षद श्यामदेव राजवंशी, अजय यादव व नीति राज ने कबड्डी के खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। कबड्डी के महिला वर्ग में राजगीर के डॉ. भीमराव आम्बेडकर हाईस्कूल, कूल उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नालंदा जिला कबड्डी एसोसिएशन, वियावानी जेपी कबड्डी वॉरियर्स, नियामत नगर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नालंदा मीडलाइन क्लब, कस्तूरबा आवासीस विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया। वहीं, पुरुष वर्ग में पाठशाला ग्लोबल स्कूल, जहानाबाद सुपर लाइन रैपिड, स्टार कबड्डी क्लब, बार हटिया क्लब, नालंदा जिला कबड्डी एसोसिएशन, महा मंगलयान स्पोटर्स क्लब, युवा क्लब, कूल माध्यमिक विद्यालय, जेपी वॉरियर्स, पाकी उत्क्रमित हाईस्कूल, डैफोडिल वॉरियर्स की टीम ने भाग लिया। रेफरी के रूप में भावेश कुमार, इम्तियाज हैदर, अंगद उपाध्याय आदि मौजूद थे। क्विज प्रतियोगिता में सपना बनी विजेता पावापुरी, निज संवाददाता। मकर मेला में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में घोसरावां मध्य विद्यालय की छात्रा सपना कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। उसकी उपलब्धि से स्कूल के साथ गांव में भी खुशी का माहौल है। स्कूल के शिक्षकों ने उसे बधाई दी है। सपना ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, एचएम व शिक्षकों को दिया है। एचएम ने कहा कि सपना की उपलब्ध सभी के लिए प्रेरणा है। उसने अपनी लगन व मेहनत से साबित कर दिया है कि गांव के बच्चे भी किसी से कम नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।