राजगीर मकर मेले का खुला डाक, गौतम ने बोले सबसे अधिक की बोली
राजगीर में 14 जनवरी से सात दिवसीय मकर मेले का आयोजन होगा। नगर परिषद सभागार में डाक खोले जाने के बाद गौतम कुमार को 45,500 रुपये में मेला का डाक दिया गया। इस बार दही खाओ प्रतियोगिता, पतंग उत्सव, दंगल,...
राजगीर, निज प्रतिनिधि। 14 जनवरी से सात दिवसीय लगने वाले मकर मेले के आयोजन को लेकर नगर परिषद सभागार में शुक्रवार को डाक खोला गया। मेले के डाक को लेकर तीन वक्ताओं ने बोली लगाई। इनमें रामाशंकर, नवीन सिंह व गौतम कुमार शामिल हुए। महादेवपुर निवासी गौतम कुमार को 45 हजार 500 रुपये में मकर मेला का डाक दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि 14 जनवरी से सात दिनों के लिए यह मकर मेला का डाक किया गया है, जो 20 तारीख को समाप्त हो जाएगा। इस बार भी मकर मेला को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इनमें दही खाओ प्रतियोगिता जीतो, पतंग उत्सव, दंगल प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता, दुधारू पशु प्रतियोगिता, कृषि उत्पाद प्रतियोगिता, संस्कृति कार्यक्रम सहित कई मनोरंजन के खेल शामिल हैं। मेले की सफलता को लेकर जिला व अनुमंडल प्रशासन के अधिकारी पूरी तत्परता के साथ जुटे हुए हैं। मकर मेला को लेकर ग्रामीण तथा शहरों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जो भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है वह ले सकता है। मौके पर नगर परिषद् के नगर अध्यक्ष जीरो देवी, वार्ड पार्षद डॉ अनिल कुमार व निविदा कमेटी के सदस्य लोग शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।