Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsMaintaining Credibility in Changing Media Landscape DM Requests Halt to Media Trials

प्रेस के बदलते स्वरूप में विश्वसनीयता बनाये रखना चुनौती : डीएम

प्रेस के बदलते स्वरूप में विश्वसनीयता बनाये रखना चुनौती : डीएमप्रेस के बदलते स्वरूप में विश्वसनीयता बनाये रखना चुनौती : डीएमप्रेस के बदलते स्वरूप में विश्वसनीयता बनाये रखना चुनौती : डीएमप्रेस के बदलते...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 16 Nov 2024 09:44 PM
share Share
Follow Us on

प्रेस के बदलते स्वरूप में विश्वसनीयता बनाये रखना चुनौती : डीएम एसपी ने बगैर जांच-पड़ताल के मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने का किया अनुरोध राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस विषय पर हुई गोष्ठी फोटो : 16 शेखपुरा 01 : शेखपुरा में शनिवार को दीप जलाकर गोष्ठी की शुरुआत करते डीएम आरिफ अहसन व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पत्रकारिता के बदलते स्वरूप में विश्वसनीयता बनाये रखना सबसे बड़ी चुनौती है। टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (टीआरपी) की आपाधापी में आज विश्वास डगमगा रहा है। ये बातें शेखपुरा में शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर डीएम आरिफ अहसन ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस विषय पर आयोजित गोष्ठी में कहीं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में भी पत्रकारों की भूमिका काफी रही। इसके बाद अखबार से होते हुए मीडिया जगत टेलीविजन के दौर में आया, जहां कई मीडिया हाउस बना। यहीं से टीआरपी का खेल भी शुरू हुआ और मीडिया का काफी विस्तार होता गया। देश के लोगों का मीडिया के प्रति आकर्षण सबसे अधिक इसी दौर में शुरु हुआ। उन्होंने कहा कि अब मीडिया का स्वरूप बदल चुका है। इसमें सोशल मीडिया, एक्स, इंस्टाग्राम सहित कई प्लेटफॉर्म हैं। पहले दिखाने और टीआरपी बढ़ाने की रेस में मीडिया की विश्वसनीयता बनाये रखना आज की तारीख में सबसे बड़ी चुनौती है। इसके साथ ही, फेक न्यूज से बचने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से बचना भी आवश्यक है। इससे पहले गोष्ठी की शुरुआत डीएम, एसपी बलिराम कुमार चैधरी, एडीएम सियाराम सिंह, डीपीआरओ सौरव भारती, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार व महासचिव नवीन कुमार ने दीप जलाकर किया। एसपी ने कहा कि आज के दौर में मीडिया ट्रायल का प्रचलन बढ़ा है। एसपी ने इस प्रथा पर रोक लगाने की बात करते हुए कहा कि बगैर अनुसंधान और पूरी जांच के मीडिया ट्रायल करना गलत है। विकास में भी पत्रकारों की अहम भूमिका : एडीएम सियाराम सिंह ने कहा कि जिला में प्रशासन और पत्रकार के बीच अच्छा संबंध है। इस कारण से जिला में विकास की गति भी अच्छी है। विकास में भी पत्रकारों की भूमिका काफी अहम होती है। गोष्ठी में नवीन सिंह, अजीत कुमार, अरुण कुमार साथी, गंगा केवट, संजय कुमार मेहता व अन्य ने संबोधित किया। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर डीएम ने सभी पत्रकारों को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें