चंडी में मनरेगा मजदूर सभा के लोगों ने निकाला विरोध जुलूस
चंडी में मनरेगा मजदूर सभा के लोगों ने निकाला विरोध जुलूस चंडी में मनरेगा मजदूर सभा के लोगों ने निकाला विरोध जुलूस

चंडी में मनरेगा मजदूर सभा के लोगों ने निकाला विरोध जुलूस चंडी, एक संवाददाता। मनरेगा मजदूर सभा और खेग्रामस ने सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ बापू हाई स्कूल मैदान से जुलूस निकाला। चंडी बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन सभा में बदल गया। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अध्यक्षता कर रहे सूरज मंडल ने कहा कि सरकार ने भूमिहीनों को पाँच डिसमिल जमीन और दो लाख रुपये देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ। भाकपा माले प्रभारी रामदास अकेला ने कहा कि सरकार गरीबों के घरों पर जल-जीवन- हरियाली के नाम पर बुलडोजर चला रही है, जो अस्वीकार्य है। संगठन ने लोगों ने चेतावनी दी कि सरकार का रवैया नहीं बदला तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा। मौके पर बीरेश कुमार, मीना देवी, सोनमनती देवी, रामजतन रविदास, बुंदेला रविदास, मालती देवी, शकुंतला देवी, अनीता देवी, शैलेंद्र रविदास, प्रभा देवी, तारा सिंह, डोमन मांझी, नगीना मांझी, साधु मांझी, मेघन मांझी, जुनी मांझी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।