Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsMaharashtra Dominates Girls Table Tennis at Youth Games Assam Wins Boys Singles Gold

टेबल टेनिस सिंगल्स में महाराष्ट्र व असम को स्वर्ण

फाइनल के साथ ही खेले गये कांस्य पदक के लिए मुकाबले टेबल टेनिस सिंगल्स में महाराष्ट्र व असम को स्वर्ण टेबल टेनिस सिंगल्स में महाराष्ट्र व असम को स्वर्ण

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 10 May 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
टेबल टेनिस सिंगल्स में महाराष्ट्र व असम को स्वर्ण

फाइनल के साथ ही खेले गये कांस्य पदक के लिए मुकाबले बालिका वर्ग में रहा महाराष्ट्र का दबदबा राजगीर, निज संवाददाता। यूथ गेम्स में राजगीर खेल परिसर में शनिवार को टेबल टेनिस के फाइनल मुकाबले खेले गये। बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की टीम का दबदबा रहा। सिंगल्स के साथ डबल्स में भी स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं, बालक वर्ग के सिंगल्स में असम के खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके अलावा, कांस्य पदक के लिए मुकाबले खेले गये। सभी खिलाड़ियों ने पदक पर कब्जा जमाने के लिए कड़ा संघर्ष किया। बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की काव्या भट्टा ने तमिलनाडु की एम हंसीनी को 12-14, 11-8, 11-8, 11-9 और 11-1 से हराया।

काव्या को स्वर्ण तो हंसीनी को रजत पदक मिला। कांस्य पदक के लिए महाराष्ट्र की दो खिलाड़ियों के बीच टक्कर हुई। दिव्या भौमिक ने सुकृति शर्मा को सीधे सेटों में 3-0 से हरा दिया और कांस्य पदक जीता। बालक वर्ग में सिंगल्स के फाइनल में असम के प्रिय अनुज भट्टाचार्य व तमिलनाडु के पीवी अभिनंद को कड़े मुकाबले में मात देकर स्वर्ण हासिल किया। अनुज ने मुकाबला 7-11, 12-10, 11-7, 11-7 और 11-6 से अपने नाम किया। पहला सेट हारने के बाद अनुज ने जबर्दस्त वापसी करते हुए खिताब जीता। तमिलनाडु के मुथुट राजशेखर ने महाराष्ट्र के कुशल चोपड़ा को 11-8, 11-5, 11-8 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। अनुज खिताब जीतने के बाद काफी प्रसन्न नजर आये। उन्होंने कहा कि पिछले साल फाइनल हारने के कारण रजत से संतोष करना पड़ा था। इस बार स्वर्ण के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें