Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsMaharaja Ahivaran Jayanti Celebrated with Enthusiasm in Bihar Sharif

बरनवाल समाज के नायक थे महाराजा अहिवरण : विनोद

बरनवाल समाज के नायक थे महाराजा अहिवरण : विनोद बरनवाल समाज के नायक थे महाराजा अहिवरण : विनोद बरनवाल समाज के नायक थे महाराजा अहिवरण : विनोद बरनवाल समाज के नायक थे महाराजा अहिवरण : विनोद

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 19 Jan 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on

बरनवाल समाज के नायक थे महाराजा अहिवरण : विनोद शहर के टाउन हॉल में धूमधाम से मनाया गया जयंती समारोह फोटो : बरनवाल : बिहारशरीफ टाउन हॉल में रविवार को महाराजा अहिवरण जयंती समारोह में शामिल नगर निगम के मेयर प्रतिनिधि मनोज तांती व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के टाउन हॉल में रविवार को बरनवाल सेवा समिति द्वारा महाराजा अहिवरण जयंती समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश बरनवाल वैश्य महासभा केअध्यक्ष राजू बरनवाल शामिल हुए। मेयर प्रतिनिधि मनोज तांती ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। महाराजा अहिवरण की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृति को याद किया। मेयर प्रतिनिधि ने कहा कि समाज को संगठित, शिक्षित करने की जरूरत है। लोगों को महाराजा अहिवरण के पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि प्रतिभागियों के बीच क्विज, गायन, नृत्य, नाटक व फैशन-शो प्रतियोगिताएं करायी गयीं। सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि महाराजा अहिवरण बुलंद शहर के राजा थे। मौके पर राकेश, कुंदन, राहुल बरनवाल, व अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें