Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsMaghra Fair Security Enhanced with CCTV Surveillance Ahead of Major Festivals

मघड़ा मेले की व्यवस्था पर सीसीटीवी कैमरों से रखी जायेगी नजर

मघड़ा मेले की व्यवस्था पर सीसीटीवी कैमरों से रखी जायेगी नजरमघड़ा मेले की व्यवस्था पर सीसीटीवी कैमरों से रखी जायेगी नजरमघड़ा मेले की व्यवस्था पर सीसीटीवी कैमरों से रखी जायेगी नजरमघड़ा मेले की व्यवस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 19 March 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
मघड़ा मेले की व्यवस्था पर सीसीटीवी कैमरों से रखी जायेगी नजर

मघड़ा मेले की व्यवस्था पर सीसीटीवी कैमरों से रखी जायेगी नजर मघड़ा व बड़ी दरगाह मेला स्थल का अधिकारियों ने लिया जायजा फोटो: मघड़ा मेला : शीतलाष्टमी मेला को लेकर बुधवार को मघड़ा में सुरक्षा का जायजा लेते डीएम शशांक शुभंकर व एसपी भारत सोनी। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। बुधवार की शाम में डीएम शशांक शुभंकर व एसपी भारत सोनी मघड़ा व बड़ी दरगाह पहुंचकर मेला स्थलों का जायजा लिया। मां शीतला मंदिर में तीन दिवसीय मेला 21 मार्च से शुरू होने वाला है। जबकि, बड़ी दरगाह में चिरागा मेला एक से 11 अप्रैल तक लगेगा। दोनों मेलों की काफी महता है। मां शीतला मंदिर में भारी तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसी प्रकार, चिरागा मेला में भी दूर-दराज से काफी तादाद में जायरीन इबादत करने पहुंचते हैं। मेला में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सीसीटीवी कैमरों से असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। नगर निगम को बुनियादी सुविधाएं बेहतर किये जाने का आदेश दिया गया है। दोनों जगहों पर मेला प्रबंधक सदस्यों ने आवश्यक तैयारी की जानकारी दी। मौके पर नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, एसडीओ वैभव नितिन काजले समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें